यात्री विमानों की आड़ ले रहा पाकिस्तान, LoC पर सैन्य तैनाती बढ़ा रहा’, पड़ोसी का पोल खुली
प्रेस कॉन्फ्रेंस
विदेश मंत्रालय ने शनिवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान बीती रात पाकिस्तान की नापाक हरकतों और दुष्प्रचारों का भंडाफोड़ किया गया। यह भी बताया गया कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान के हर नापाक मंसूबों को नाकाम किया और जवाब में उसके सैन्य ठिकानों को सटीकता से निशाना बनाया। पाकिस्तानी दुष्प्रचार के दावों को खारिज करते हुए भारत ने भारतीय वायु सेना के ठिकानों की तस्वीरें दिखाईं जहां कोई क्षति नहीं पहुंची है।ऑपरेशन सिंदूर’ से बौखलाए पाकिस्तान की कायरना हरकतों को लेकर विदेश मंत्रालय, सेना और वायु सेना ने शनिवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने पाकिस्तान की नापाक हरकतों का पर्दाफाश किया। इस दौरान बताया गया कि कैसे पाकिस्तान यात्री विमानों की आड़ में नापाक हरकतों को अंजाम देने की कोशिश कर रहा है और नियंत्रण रेखा पर सैन्य तैनाती बढ़ाकर हालात को और बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।
पाकिस्तान ने किया हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल
कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है। उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है। भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया, लेकिन पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की। उन्होंने उधमपुर, आदमपुर, भुज, पठानकोट और बठिंडा स्टेशन में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। एक निंदनीय और गैर-पेशेवर कृत्य के रूप में पाकिस्तान ने श्रीनगर, अवंतीपोरा और उधमपुर में वायुसेना के ठिकानों पर अस्पतालों और स्कूल परिसरों को निशाना बनाया। इससे एक बार फिर नागरिक बुनियादी ढांचे पर हमला करने की उनकी गैर-जिम्मेदार प्रवृत्ति का भी पता चला। चिंता का विषय यह रहा कि पाकिस्तान ने लाहौर से उड़ान भरने वाले नागरिक विमानों की आड़ लेकर अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया, ताकि वो अपनी गतिविधियां छिपा सकें।
भारत ने पाकिस्तान के हथियार भंडार और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की
कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश के बाद भारत ने पाकिस्तान के हथियार भंडार और सैन्य ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तान लाहौर से नागरिक विमानों की आड़ लेकर हमला कर रहा है। ऐसे में भारत ने नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सटीकता से कार्रवाई की। पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को तबाह करने के झूठे दावे फैलाए। कुपवाड़ा बारामूला, राजौरी और पुंछ में तोप मोर्टार से भीषण गोलीबारी की और भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी सेना को काफी नुकसान पहुंचाया। पाकिस्तान की मंशा संघर्ष को भड़काने की है। भारतीय सशस्त्र बल पूरी तरह तैयार हैं। भारतीय सशस्त्र बल संघर्ष को बढ़ाना नहीं चाहते, लेकिन पाकिस्तान की यही मंशा है। हम उसका जवाब दे रहे हैं।
भारत के इन एयरबेस पर पाकिस्तान की साजिश नाकाम
- उधमपुर
- आदमपुर
- भुज
- पठानकोट
- बठिंडा स्टेशन
इन सैन्य ठिकानों पर भारत ने की जवाबी कार्रवाई
- चकलाला
- मुरीद
- रफीकी
- रहीमयार खान
- सुक्कूर
- चुनियांन
- पसरुर की रडार साइट
- सियालकोलट एविएशन बेस
भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया’
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, ‘एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया। पाकिस्तान ने लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है, जिसमें भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई अड्डों को नष्ट करने का फर्जी दावा किया गया। भारत पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।’
‘पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों की ओर ले जाती हुई देखी गई’
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, ‘…पाकिस्तानी सेना अपने सैनिकों को अग्रिम क्षेत्रों की ओर ले जाती हुई देखी गई है, जो आगे और अधिक आक्रामक होने की उनकी मंशा को दर्शाता है। भारतीय सशस्त्र बल उच्च स्तर की परिचालन तत्परता में हैं, सभी शत्रुतापूर्ण कार्रवाइयों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया गया है। उसी के अनुरूप जवाब भी दिया गया है। भारतीय सशस्त्र बल तनाव नहीं चाहते, बशर्ते कि पाकिस्तान पक्ष भी ऐसा ही करे।