आगर शहर में रेल लाइन की सौगात दिलाने के लिए युवाओं ने बाबा बैजनाथ महादेव को सौंपा ज्ञापन।
आगर मालवा प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ से लोग कई प्रकार के मन्नते करते हैं ऐसी ही एक अनोखी मन्नत स्थानीय युवाओं ने बाबा बैजनाथ महादेव से की है आगर मैं रेल सुविधा दिलाए जाने की मांग को लेकर नगर के युवाओं ने बाबा बैजनाथ को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में युवाओं ने लिखा है कि सन 1932 में जीवाजी राव सिंधिया ने आगर वासियों को रेल की सौगात दी थी बाबा बैजनाथ से बाबा महाकाल की नगरी को जोड़ने वाली यह रेल सन 1975 में बंद हो गई जिसके बाद से लोग रेल लाइन फिर से डाले जाने की मांग कर रहे हैं हम आपसे मांग करते हैं कि रेल सुविधा आप जनप्रतिनिधियों के माध्यम से हमें जल्द दिलवाए ज्ञापन देते समय शिवकांत राठौर अनिल सेठी प्रशांत भटनागर आदि मौजूद रहे