शाही ठाठ बाट से आज नगर भ्रमण पर आएंगे नगराधिपति बाबा बैजनाथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु आयेंगे बाबा बैजनाथ के दर्शन को शाही सवारी की तैयारियां पूर्ण

 

आगर मालवा  ।  बाबा बैजनाथ की शाही सवारी 8 अगस्त को जिले में धूमधाम से निकाली जाएगी। शाही ठाठ बाट से नगराधिपति बाबा बैजनाथ भक्तो के हाल जानने नगर भ्रमण पर आएंगे। आखिरी सोमवार को आगर मालवा जिले दूर दराज क्षेत्रों के साथ ही जिले के समीपवर्ती जिलों से हजारों की संख्या में भक्तजन बाबा बैजनाथ के दर्शन को आयेंगे। शाही सवारी को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संपूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर  अवधेश शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मंदिर प्रांगण, सवारी मार्ग, प्रसादी निर्माण स्थल आदि का मौका मुआयना कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में सावन माह के आखिरी सोमवार को प्रातः 3ः30 बजे मंदिर के पट खोले जाएंगे, 4ः30 बजे पंचामृत स्नान व आरती होगी तथा 5ः00 बजे गर्भ ग्रह में पूजन किया जाएगा। 6ः30 बजे से गर्भ ग्रह में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, बाहर से ही दर्शन कर सकेंगे। दोपहर 12ः30 बजे गर्भ ग्रह में बाबा बैजनाथ का पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात् बाबा बैजनाथ रथ में विराजित होंगे। दोपहर 1ः15 से 1ः30 के मध्य सवारी मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी, जो दोपहर 2ः00 बजे तक जेल के सामने पहुंचेगी जहां बाबा बैजनाथ को पुलिसकर्मियों द्वारा सलामी दी जाएगी, इसके पश्चात 3ः30 बजे शाही सवारी झंडा चौक छावनी पहुंचेगी, जो गोपाल मंदिर सरकार बड़ा होते हुए रात्रि 11ः00 बजे मंडी प्रांगण में पहुंचेगी जहां सवारी का समापन होगा। सवारी में बाबा बैजनाथ की सवारी का रथ सबसे आगे चलेगा इसके पीछे अन्य झांकियां एवं बैंड- बाजे चलेंगे। शाही सवारी के आगे दुर्गा वाहिनी की 30 बालिकाएं दंड प्रदर्शित करते हुए चलेगी, साथ ही श्रीराम सेना, सवारी के आगे स्वच्छता एवं झाड़ू लगाते हुए ढ़ोल के साथ चलेगी। इस दिन पुरानी कृषि उपज मंडी प्रांगण में भोजन प्रसादी वितरण होगा।
शिव बारात और अपने लाव लश्कर लेकर आकर्षक झांकियों के साथ निकलेंगे अचलेश्वर महादेव
बाबा बैजनाथ की शाही सवारी के साथ ही अचलेश्वर महादेव की सवारी इस बार अपने अनोखे अंदाज में पूरे धूमधाम से निकलेगी। इसमें विशेष आकर्षण शिव बारात रहेगी, जिसमें नंदी पर भोलेनाथ और शेर पर विराजित मां दुर्गा रहेगी, इस बार इंदौर की झांकियां और हरियाणा के विशेष बैंड के साथ ही अचलेश्वर महादेव की सवारी में परंपरागत शामिल होने वाला कुछ अलग ही शांत मधुर व क्लासिकल बैंड लोगों को मंत्र मुग्ध करेगा।
शाही सवारी के दिन यातायात व्यवस्था रहेगी डायवर्ट
बाबा बैजनाथ की शाही सवारी 8 अगस्त के दिन इस तरह रहेगी वाहन व्यवस्था। जिसमे कोटा रोड से आने वाले वाहनों के लिए इस प्रकार वाहन व्यवस्था रहेगी
उज्जैन-बड़ोद जाने के लिए मार्ग- सुसनेर के तहसील कार्यालय के सामने से डग रोड पर उमरिया- नाना- देहरिया, गढ़ी -रणायरा- बीजनगरी- झोटा चौकी- मादकोटा- पिपलोन- तनोडिया होते उज्जैन जाएंगे। कानड़ रोड के लिए मार्ग – आमला से नलखेड़ा के रास्ते पर भीलखेड़ी- कोडिया- पीलवास – पचलाना होते हुए कानड़ जाएंगे।
उज्जैन रोड से आने वाले बड़े वाहनों के लिए
कोटा रोड जाने के लिए – तनोडिया-पिपलोन- मदकोटा-बीजानगरी- झोटा चौकी- बीजानगरी, रणायरा- गढी- देहरिया सुसनेर होते हुए कोटा रोड जाएंगे। बड़ौद रोड जाने के लिए- तनोडिया पिपलोन होते बडौद जाएंगे। कानड़ जाने के लिए मार्ग- तनोडिया, झुमकी, माकड़ोन, पचेटी डैम, बागरी खेड़ा होते हुए कानड़ रोड जाएंगे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live