आगर मालवा 25 नवंबर। शासन निर्देशानुसार समस्त प्राथमिक स्तर पर सीएम राइज शिक्षक व्यवसायिक उन्नयन कार्यक्रम अंतर्गत प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया डिजिटल कोर्स भारत सरकार द्वारा दीक्षा ऐप पोर्टल के माध्यम से सफलतापूर्वक 1 नवंबर से 30 नवंबर तक संचालित किया जा रहा है जिसमे बच्चो के आकादमिक विकास में उच्च गुणवत्तापूर्ण पाठ्यक्रम के साथ साथ गुणवक्तायुक्त शिक्षण प्रक्रियाओ की भूमिका भी महत्वपूर्ण है इसी दृष्टि से कक्षा में शिक्षकों के लिए सीखने सीखने की रणनीतियो एवम पद्धतियों को समृद्ध करने के उद्देश से शा प्राथमिक विद्यालय ढाबला केलवा के नवाचारी शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा प्रिंट समृद्ध सामग्री का स्वयं निर्माण कर बच्चो को भयमुक्त वातावरण एवम आनंदमय वातावरण बनाने के उद्देश की प्राप्त के लिए सहायक शिक्षण सामग्री विकसित जिसके प्रति बच्चो का उत्साह काफी सराहनीय रहा और बच्चो की नियमित उपस्थिति में सुधार के लिए उपस्थिती चार्ट,सप्ताह के दिनों का टी एल एम, गणित आकृति सहायक शिक्षण सामग्री, प्रतिभा चार्ट,बच्चो को प्रोत्साहन हेतु बच्चो की दुनिया, सुस्वागतम बोर्ड इत्यादि के माध्यम से शिक्षा को सुगम बनाने का प्रयास शिक्षक भेरूलाल ओसारा द्वारा किया गया शिक्षक के इस कार्य की संस्था प्रधान ब्रजमोहन जांगड़े ने सराहना की।