आगर मालवा 25 नवंबर/। कलेक्टर कैलाश वानखेड़े के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में आज शुक्रवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं महाविद्यालय में गठित निर्वाचन साक्षरता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्य डॉ.जी.सी. गुप्ता की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुसनेर तहसीलदार विजय कुमार सेनानी ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिनकी आयु 1 जनवरी 2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वे अपनी ग्राम पंचायत या मतदान केंद्र के बूथ लेवल ऑफिसर के पास अपनी उम्र के प्रमाणीकरण हेतु अंकसूची की कॉपी, पते के लिए राशन कार्ड, आधार कार्ड तथा बिजली बिल आदि में से कोई एक लेकर उपस्थित होकर निर्धारित आवेदन की पूर्ति कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। जिससे आगामी निर्वाचन प्रक्रिया में आप सभी अपने मतदान का उपयोग कर लोकतंत्र को सशक्त करने में महत्ती भूमिका का निर्वहन कर सकें। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों सहित रीडर मुकेश कुमार मेवाडा, तहसील निर्वाचन शाखा के राजेंद्र सिंह सिसोदिया, योगेश जादमे तथा निर्वाचन साक्षरता क्लब के नोडल अधिकारी राजकमल नर्गेश, वरिष्ठ प्राध्यापक गुप्ता डॉ. आर.व्ही.गुप्ता, रामकुमार अंजोरिया, आरती नागर,आदिश कुमार जैन,आकांक्षा श्रीवास्तव, सीमा मुवेल, काशीराम प्रजापति, डॉ कमल जटिया, डॉ रेखा चंद्रपाल, मुकेश कुमार दांगी, मनोज कुमार दुबे आदि उपस्थित रहे।