आगर मालवा
जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कप 2022-23 का शुभारंभ कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ,पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर द्वारा किया गया। इस दौरान कलेक्टर वानखेडे ने खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में खेल भावना से खेलने और प्रतियोगिता में जीत हासिल कर खेल के क्षेत्र में अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी सुरेश राजौरे , क्रीड़ा अधिकारी अनिल पाटीदार, संचालक नीलकंठेश्वर कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल आशीष शर्मा, संचालक श्री संस्कार अकैडमी पंकज अटल,दि शेफर्ड हाई स्कूल संचालक सतीश गहलोत, पुष्पा कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी स्कूल प्राचार्य अब्राहम सीएम बाबू उपस्थित रहे। विजेता टीम और खिलाड़ियों के पुरस्कार वितरण की व्यवस्था नीलकंठेश्वर कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी, स्कूल पुष्पा कॉन्वेंट हाई सेकेंडरी ,स्कूल दी शेफर्ड स्कूल, श्री संस्कार अकैडमी आगर की ओर से की गई।कार्यक्रम का संचालन एवं अतिथियों का आभार जिला खेल प्रशिक्षक पवन उचाडिया द्वारा प्रकट किया गया। प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर एवं स्कूल संचालकों द्वारा पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता को सफल बनाने में अमजद अली खान,नरेंद्र सिंह झाला,आशीष जाधव ,विनय खजुरिया ,राजेश चौहान, जितेंद्र सिंह चंदेल ,बलवंत सिंह बोढ़ाना रेम सिंह चौहान ,सोनू पाटीदार , महेश पाटीदार, विनोद पाटीदार , रोहित यादव,हेमंत उमठ, विशाल सूर्यवंशी आदि निर्णयकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया गया विजेता खिलाड़ी आगामी दिनों में संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे। प्रतियोगिता के दौरान बालक 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान -लखन दाहिया, द्वितीय स्थान – बादल कुशवाह ने प्राप्त किया। बालक 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान -रामबाबू गुर्जर, द्वितीय स्थान – जगदीश ने प्राप्त किया। बालक 400मीटर दौड़ में प्रथम स्थान -ऋषि मावर, द्वितीय स्थान – दुर्गेश चौहान ने प्राप्त किया।बालक 1000मीटर दौड़ में प्रथम स्थान -बाल किशन, द्वितीय स्थान – अर्पित परमार ने प्राप्त किया। गोला फेंक में प्रथम स्थान ललित बीजापारी, द्वितीय स्थान -विशाल सिहं ने प्राप्त किया।भाला फेंक में -प्रथम स्थान रितेश मीणा, द्वितीय स्थान -नरेन्द्र सिंह एवम ऊंची कूद में प्रथम स्थान -कैलाश गुर्जर, द्वितीय स्थान -महेश लववंशी ने प्राप्त किया।