आगर मालवा, 10 दिसंबर। शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर में 10 दिसम्बर मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में राजनीति विज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ विक्रम मालवीय द्वारा मानव अधिकार विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत गया उन्होंने विद्यार्थियों को मानव अधिकार आयोग की स्थापना, उद्देश्य एवं आयोग द्वारा प्रदत मानव अधिकार के प्रावधानों की जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग से डॉ गोविंद पाटीदार, अंग्रेजी विभाग के डॉ एसपी भदोरिया, भूगोल विभाग से डॉ शिल्पा नाथ, हिंदी विभाग से डॉ रेखा कौशल एवं डॉ प्रेम नारायण फागना उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष के द्वारा किया गया। एनएसएस के स्वयंसेवक पूजा, गुनगुन, रघुवीर एवं महेश बगड़ावत सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।