आगर-मालवा,/राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा पंचायतों के आम/उप निर्वाचन वर्ष 2022 उत्तरार्ध के लिये निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किया है, जिसके अन्तर्गत जिले की 17 ग्राम पंचायतों के 44 वार्डां में पंच के निर्वाचन हेतु मतदान 5 जनवरी 2023 को सुबह 7 से अपरान्ह 3 बजे तक होगा। पंच पद के लिये मतदान मत पत्र से होंगे। यह जानकारी उप निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम राजेन्द्र सिंह रघुवंशी ने गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय स्टेंण्डिंग कमेटी की बैठक के दौरान राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को दी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम घोषित होने के साथ संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है।
बैठक में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी अशोक प्रजापत, जगदीश गवली, बाबूलाल मालवीय तथा निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रघुवंशी ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के जारी कार्यक्रम अनुसार निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन 15 दिसम्बर को कर दिया गया है, सूचना प्रकाशन के साथ ही नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य शुरू हो गया। नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 22 दिसम्बर है। नाम निर्देशन-पत्रों की जाँच 23 दिसम्बर को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 26 दिसम्बर है। इसी दिन निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी होगा। मतदान 5 जनवरी को होगा। पंच पद के लिये मतगणना, मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान-केन्द्र में ही होगी।
बैठक में बताया कि जिले में पंच पद के लिए जनपद पंचायत आगर की ग्राम पंचायत बापचा के वार्ड क्रमांक-03, जमुनिया के वार्ड -7,10,11,12, नान्याखेड़ी अहीर 12, चकबड़ाबीड के वार्ड क्रमांक- 4,8,9,15, हड़ाई के वार्ड क्रमांक- 5,6,9,10,12,14,15,17, थड़ौदा के वार्ड क्रमांक-7,8,9,10,11,12, सनावदा के वार्ड-9, फतेहपुर मेंढ़की के वार्ड क्रमांक-7, परसुखेड़ी के वार्ड क्रमांक-9 में तथा जनपद पंचायत बड़ौद की ग्राम पंचायत चिप्या के वार्ड क्रमांक-5,8,9 में निर्वाचन होगा।
इसी तरह जनपद पंचायत सुसनेर के की ग्राम पंचायत नांदना के वार्ड क्रमांक-9, कायरा के वार्ड क्रमांक-10,11,12,13,14 में पंच के लिए निर्वाचन होगा। जनपद पंचायत नलखेड़ा की ग्राम पंचायत खेलागांव के वार्ड क्रमांक- 06, पडाना के वार्ड क्रमांक-15, लालूखेड़ी के वार्ड क्रमांक-13,14,15,16, गोंदलमऊ के वार्ड क्रमांक-09, गुराडियाखाती के वार्ड क्रमांक-03 में पंच के लिए निर्वाचन होगा।