आगर मालवा,/खाद्य सुरक्षा दल द्वारा गुरूवार को मॉर्डन डेयरी एवं एग्रो प्रोडक्ट्स गुराड़ी बंगला तह सुसनेर से भैंस के दूध का सैंपल जांच हेतु लिया। उक्त नमूना जांच हेतु भोपाल लैब भेजे गए। जांच रिपोर्ट एवं विवेचना निष्कर्ष के आधार पर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
जिला खाद्य अधिकारी केएल कुम्भकार ने इस इवसर पर डेयरी परिसर में अखाद्य वस्तुओं एवं अन्य सामग्री का संग्रहण न करने, कर्मचारियों के मेडिकल फिटनेस रिकार्ड का संधारण करने,मौसम को देखते संग्रहण में विशेष सावधानी एवम सतर्कता बरतने हेतु निर्देशित किया। साथ ही कहा कि कारोबार अनुसार खाद्य लाइसेंस पंजीयन तथा फूड सेफ्टी डिस्प्ले बोर्ड प्रदर्शित करे। जिस पर खाद्य सुरक्षा की हेल्पलाइन नंबर 9868686868 अंकित हो। प्राधिकृत खाद्य परिसर में ही कारोबार करी एवं खाद्य लाइसेंस में अंकित सामग्री के अलावा अन्य सामग्री के कारोबार न करे।कामियो की प्रति पूर्ति के लिए 3 दुकान संचालको को सुधार हेतु नोटिस दिया गया है।