कानड़। देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर नगर सहित ग्रामीण अंचलों में भाजपा के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम आयोजित कर जन्म जयंती मनाई। उसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम आगर विधानसभा के अंतिम गांव बूथ क्रमांक 305 खजूरी (कानड़) मे सुनी। मन की बात कार्यक्रम के पूर्व सभी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इस दौरान श्रीमती कविता शर्मा जिला महामंत्री महिला मोर्चा ने अटल जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला, इस अवसर पर श्रीमती ममता विश्वकर्मा जिला कार्यालय मंत्री एवं सुश्री किरण राठौर मंडल महामंत्री एवं सरपंच प्रतिनिधि घनश्याम राठौर एवं ग्रामीण जन मौजूद थे।
इसी तरह नगर कानड़ में नगर परिषद गार्डन में अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती मनाई गई जहाँ पर योगेश कुमार शर्मा, आकाश बीजापारी, राधेश्याम विश्वकर्मा, राम राठौर, देवी लाल मालवीय मौजूद थे। वही पुलिस थाना परिसर के पास आर्य परिसर में भी अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। अटल बिहारी वाजपेई के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान बूथ संयोजक कन्हैया लाल परमार, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक डॉ देवनारायण गौड़, राजेश आर्य, संजय जयसवाल, अंकुर शिंदे, महेश सूर्यवंशी, भूपेंद्र दरबारकार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।