आगर-मालवा/कोविड-19 की संभावनाओं को देखते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। राज्य शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर कैलाश वानखेड़े के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएस मालवीय के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा मॉकड्रिल कर उपलब्ध सुविधाएं एवं व्यवस्थाओं को चैक किया गया। सीएमएचओ ने ऑक्सीजन प्लांट से लेकर ऑक्सीजन सप्लाई एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया, जिसमें कोविड-19 से संबंधित सभी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं दुरूस्त पाई गई।
कोविड-19 की संभावनाओं से निपटने के लिए जिले में संसाधनों की पुख्ता व्यवस्था है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मालवीय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में 200 एलपीएम का आक्सीजन प्लांट एवं 6 केएल का भरा हुआ ऑक्सीजन टैंक है, जिससे जिला अस्पताल के 215 बेड में से 119 पर ऑक्सीजन की डायरेक्ट सप्लाई है तथा 11 वेंटिलेटर एवं 05 बाईपेप उपलब्ध है। जिले में 283 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, 944 ऑक्सीजन सिलेंडर भी उपलब्ध है। जिले में पर्याप्त चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ पदस्थ है। कोविड कमाण्ड सेंटर जिला चिकित्सालय एवं स्वास्थ्य अधिकारी में 03 कम्प्यूटर, 01 पीबीएक्स बॉक्स उपलब्ध है। जिससे पूरे जिले के होम आइसोलेशन पॉजीटिव मरीजों का ऑनलाईन ट्रीटमेंट, आब्जरवेशन, दिन में 02 बार वीडियों कॉल के माध्यम से स्वास्थ्य जानकारी ली जा सकेगी।
आरटीपीसीआर टेस्ट हेतु 02 मशीन उपलब्ध
आरटीपीसीआर टेस्ट हेतु 01 घंटे में 196 मरीजों की जांच करने की क्षमता वाली 02 टेस्टिंग मशीन जिला अस्पताल में उपलब्ध है। जिले के विकासखण्डों के सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोविड-19 से संबंधित सैंपल एकत्रित कर जिला चिकित्सालय में जांच की जाएगी। सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध संसाधन
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नलखेड़ा पर ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 38 एवं ऑक्सजीन सिलेंडर 97 उपलब्ध है। सुसनेर में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 42 एवं ऑक्सजीन सिलेंडर 127 उपलब्ध है। बड़ौद में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 40 एवं ऑक्सजीन सिलेंडर 106 उपलब्ध है। कानड़ में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 08 एवं ऑक्सजीन सिलेंडर 18 उपलब्ध है। सोयत में ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर 03 एवं ऑक्सीजन सिलेंडर 5 है। इसी तरह बड़ागांव व चांदनगांव में 01-01 व बिजानगरी में 02 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है।