बरगड़ी चुनावी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान 164,000 रुपए किए गए 

बडौद
भारत सरकार निर्वाचन आयोग के निर्देश एवम जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में उड़न दस्तों का गठन किया गया है आदर्श आचार संहिता लगने के बाद में बडौद थाना अंतर्गत ग्राम बरगड़ी के समीप चेक पोस्ट पर आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही है नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी ने जानकारी देकर बताया कि जांच के दौरान रविवार 15 अक्टूबर को स्थैतिक निगरानी दल के सदस्य द्वारा उड़न दस्ता टीम को मोबाइल पर सूचना दी गई की, वाहन क्रमांक आर जे 01जीडी 0877 में सवार मुकेश पिता राजू सिंह तथा राणा सिंह पिता लक्ष्मण सिंह निवासी मदारपुरा अलवर गेट दोनों निवासी मदारपुरा थाना अलवर गेट ,जिला अजमेर राजस्थान, 164800 रुपए बगैर किसी बिल के जब्त किए गए।स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों ने प्रारंभिक पूछताछ में जांच कर रुपए मध्य प्रदेश से राजस्थान ले जाते हुए जब्त किए गए आदर्श आचार संहिता में बगैर बिल के ₹50हजार रुपए से अधिक नगदी ले जाने व परिवहन करने के कारण तथा चुनाव में इस राशि के दुरुपयोग होने की आशंका के कारण उड़न दस्ता टीम ने रुपए जब्त किए हैं कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार अरुण चंद्रवंशी ,आरक्षक दिनेश विश्वकर्मा ,पंचायत समन्वयक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के प्रबंधक गंगाराम गुजराती,मौजूद रहे। रुपए जब्ती के बाद नायब तहसीलदार द्वारा बड़ौद थाने पहुंचकर थाना प्रभारी की मौजूदगी में जब्ती रकम को सील कर सीज किया गया है।और बडौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर के सुपुर्द किया गया है

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live