सीईओ जिपं श्री रणदा ने ग्राम पंचायत उमरपुर एव गंगापुर का किया औचक निरीक्षण

 

आगर-मालवा, 29 दिसम्बर/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डीएस रणदा ने गुरूवार को जनपद पंचायत बड़ौद की ग्राम पंचायत उमरपुर एव गंगापुर का औचक निरीक्षण किया गया। सीईओ रणदा ने निरीक्षण के दौरान शासन की महत्वकांशी योजना आयुष्मान कार्ड, प्रधान मंत्री आवास योजना, मनरेगा के कार्यों की समीक्षा एवं ग्रामीणजनो से चर्चा कर दोनो ही पंचायतो के सहायक सचिव को आयुष्मान कार्ड को शत प्रतिशत बनाने के निर्देश दिए एवं प्रधानमंत्री आवास योजना, अंतर्गत आवासों को 26 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिए, जिस से नवीन आवास प्लस का लक्ष्य ग्राम पंचायतो को मिल सके।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्माणाधीन अमृत सरोवरों का निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त की। उमरपुर अमृत सरोवर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सरोवर के आस पास कंटूर ट्रेंच भी जल्द से जल्द स्वीकृत कर निर्माण कराने के निर्देश दिए गये । ग्राम पंचायत गंगापुर में 18000 घन मीटर क्षमता वाले निर्माणाधीन अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया तथा 26 जनवरी तक अमृत सरोवर में शेष पिचिंग का कार्य पूर्ण कराने, फ़्लैग पोस्ट का निर्माण करवानेएवं आस पास पौधारोपण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीईओ बड़ौद पंकज दरोठिया, सहायक यंत्री बड़ौद अभिषेक यादव, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा श्री तीर्थराज कटरे एवं दोनो ही पंचायतो के सरपंच, सचिव, ग्राम रोज़गार सहायक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बगैर टीएनसी सरकारी मापदंड के सरकारी और निजी जमीन पर जिले मे भूमाफिया कर रहे प्लाटो का सौदा     |     नेताओ और अधिकारियो में हुटरबाजी की होड़ , आरटीओ मूकदर्शक , पुलिस भी कार्रवाई से दूर     |     ग्रामीणों ने लगाए गठिया निर्माण के आरोप शाजापुर कलेक्टर को कि शिकायत     |     अवैध कामो मे फ़स रहे आज के युवा,पुलिस कि कमजोरी से फल फूल रहा सट्टे का कारोबार     |     वाटर कूलर और प्यूरीफायर स्कूल लगाया। छात्रों को मिलेगा शुद्ध पिने का पानी      |     केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों ने स्कूल मे निशुल्क कॉपी. पेन किए वितरित     |     कलेक्टर ने बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया     |         |     त्रिदेव के महत्व को समझा कर बूथ पर जिला अध्यक्ष चिंतामन राठौर ने दी जानकारी     |     मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत खाद्य विभाग की जांच कार्यवाही।     |    

Aagar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088