कलेक्टर के आदेश का नहीं हो रहा पालन, स्कूल प्राचार्य छात्रों को बुला रहे है।. जल्दी स्कूल
शाजापुर। सर्द हवा का दौर हे।
ऐसे में हऱ कोई इस ठण्ड से बचने के जतन कर रहा हे। लेकिन शिक्षा विभाग इस समय कलेक्टर के निकले आदेश का पालन नहीं करते अपनी मर्जी से कर रहे स्कूल का संचालन, हम बात कर रहे हे, शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन के निकले आदेश कि जिस में साफ लिखा हे। कि बड़ते ठण्ड से नोनीहालो को शुरक्षित रखना हे। लेकिन मोहन बड़ोदिया तहसील के अंतरगत शासकीय उ. मा. विद्यालय चौमा में इस समय लगने वाले मिडिल और हाई सेकेंडरी के समय में कोई परिवर्तन नहीं करते यथावत उसी समय लग रहा जो पूर्व का समय था। जिस करण छात्रों को जो 6से 8पाली के हे। उन्हें सुबह 7.30बजे स्कूल पहुंचना पड़ रहा है। शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन के आदेश क्रमांक, 377 दिनांक 13/12/2022 को निकले उस आदेश में स्पष्ट लिखा है कि तापमान में गिरावट व शीत लहर के कारण अध्ययनरत छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावनाओं को देखते हुए। शाला संचालन का समय 8.30 बजे के पश्चात नियत किया जाता है। वही साला है। जहां संस्थाएं दो पाली में संचालित होती है। वहां आवश्यक होने पर बड़ी कक्षाएं प्रातः पाली में और छोटी कक्षाएं दोपहर पारी में संचालित किए जाएं। जिसका आदेश भी तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात भी कही गई। लेकिन जो आदेश निकला उस आदेश को नहीं मानते हुए। स्कूल प्राचार्य अपनी मर्जी से स्कूल संचालित कररहे है। जिस से छोटी कक्षा के छात्रों को शीत लहर में स्कूल आना पड़ रहा है। वही चौमा के भाजपा नेता राजेश सोलंकी ने बताया कि शाजापुर कलेक्टर ने स्कूल संचालन को लेकर एक आदेश निकाला था। उस का पालन चौमा स्कूल प्राचार्य नहीं कर रहे। साथ ही हाई सेकेण्डरी के लिए नविन स्कूल भवन भी बन कर तैयार है। वहा पर कक्षाएं संचालित नहीं कि जा रही है।जिस से आए दिन आपराधिक तत्व वहा नुकसान पंहुचा रहे है। इस को लेकर हम कलेक्टर शाजापुर से भी मिल कर एक ज्ञापन देंगे।
वही मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक बंशीलाल लाल मालवीय ने बताया कि मेने सुबह कि पारी को दोपहर में करने को लेकर एक पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को दे चूका हूँ। लेकिन कोई बदलाव नहीं किया। वही बच्चों को जल्दी स्कूल भी आना पड़ रहा है। इस बड़ती ठण्ड में कई छात्र जल्दी स्कूल नहीं आ पा रहे है।मंगलवार को भी सर्द हवा और अधिक ठण्ड से कई छात्र स्कूल नहीं पहुचे।
जिला शिक्षा अधिकारी शाजापुर विवेक दुबे ने बताया कि पूर्व में जो आदेश कलेक्टर ने दिए थे। वो हम ने हमारे ग्रुप में डाल कर निर्देश का पालन करने को बोला गया था।अगर चौमा में स्कूल का समय परिवर्तन नहीं किया तो में दिखवाता हूँ। वही नविन भवन में अतिशीघ्र स्कूल संचालित किया जाएगा।