आगर मालवा। कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने गुरुवार को कलेक्टर कक्ष में सीएम राइज स्कूल आगर, सुसनेर एवं नलखेड़ा निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा बैठक लेकर विस्तृत चर्चा की। कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी (पीआईयू) एवं ठेकेदारों को निर्देश दिए कि सीएम राईज स्कूलों का निर्माण निर्धारित समयावधि में ही हो, निर्माण कार्यों में लेटलतीफी नहीं करें, सभी स्कूलों का निर्माण कार्य फरवरी 2024 तक अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों का निर्माण पूरी गुणवत्ता के साथ हो, किसी भी प्रकार का समझौता स्कूलों के निर्माण में नहीं किया जाए। निर्माण कार्य में कोई रुकावट आ रही हो तो तत्काल अवगत करवाएं, ताकि उनका समय पर निराकरण कर निर्माण सुचारू किया जा सके। उन्होंने स्कूलों के प्राचार्य को भी निर्देशित किया कि स्कूलों के लिए पर्याप्त जमीन हो, स्कूल का निर्माण संकुचित जगह पर नहीं किया जाए तथा आवश्यकता होने पर शासकीय भूमि उपयोग में ली जा सके।
बैठक में संभागीय परियोजना यंत्री डीपी कुमरे, परियोजना यंत्री राजीव शर्मा, मायाराम पाटीदार एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त ठेकेदार उपस्थित रहे।
Prev Post