शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में राष्ट्रीय संगोष्ठी आयोजित हुई

आगर-मालवा/ शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में शनिवार को रूसा (आई क्यू एस सी) परियोजना उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के अंतर्गत राष्ट्रीय संगोष्ठी “सतत विकास लक्ष्य एवं चुनौतियां“ विषय पर डॉ मनु गोराह सहायक प्राध्यापक समाज शास्त्र विभाग विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, मुख्य वक्ता डॉ मधु सुदन आचार्य पूर्व निदेशक कृषि उद्यानिकी एवं बागवानी कोटा विश्वविद्यालय झालावाड़, डॉ विरेन्द्र सिंह मटसेनिया सहायक प्राध्यापक अर्थ शास्त्र डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर मध्य प्रदेश, डॉ. सीताराम पाटीदार, निदेशक श्री वल्लभ पीती ग्रुप इंडस्ट्रीयल लिमिटेड कोटा, विशिष्ट अतिथि समर्थ अंबावतिया निदेशक जेनजीए महाविद्यालय नलखेड़ा, अली अहमद खान खेल प्रशिक्षक नलखेड़ा, विशेष अतिथि डॉ महेश बंसिया प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय सोयत, डॉ वंदना शर्मा प्रभारी प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय बडोद एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जी एल रावल की अध्यक्षता में आयोजित हुई।इस संगोष्ठी में डॉ मनु गोराह , डॉ मधु सुदन , डॉ विरेन्द्र सिंह मटसेनिया, डॉ सीताराम पाटीदार , डॉ ममता पंवार , डॉ महेश बंसिया ने व्याख्यान दिया। साथ प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों के प्राध्यापक, विद्वानों, शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र का वाचन किया। कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय सुखदेव बैरागी द्वारा करवाया गया। अतिथि स्वागत भाषण डॉ जे पी कुल्मी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ सर्वेश व्यास एवं आभार डॉ जितेन्द्र चावरे शोध संगोष्ठी सचिव ने सफल आयोजन हेतु सभी का आभार माना। इस संगोष्ठी में महाविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रोजगार दिवस के अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई     |     खाद्य सुरक्षा विभाग ने कि कार्यवाही,होटल और दुग्ध डेरी से लिए नमूने     |     त्योहारों के चलते बड़ोद मे शांति समिति की बैठक आयोजित।     |     क्षमा देने के लिए वीर बनना पड़ता है जैन समाज ने सामुहिक क्षमापना की     |     शुभ मुहूर्त में विराजे गजानन।     |     वार्ड बॉय ने की लिपिक के साथ मारपीट , पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज     |     दिव्यांग दयाराम को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की     |     पिपलोन -तनोड़िया पुलिस ने की शांति समिति की बैठक आयोजित     |     कुंडालिया बांध को लेकर आवश्यक सुचना      |     डेंगू ने दि दस्तक      |    

Agar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088