नगर पालिका आगर द्वारा खुले में कचरा फेंकने पर 5000 की चालानी कार्यवाही

नगर पालिका आगर द्वारा खुले में कचरा फेंकने पर 5000 की चालानी कार्यवाह

आगर-मालवा/ स्वच्छ सर्वेक्षण -2023 की पूर्व तैयारी एवं परिषद् निर्णय अनुसार नगर आगर को नम्बर-1 बनाने एवं कचरा मुक्त शहर (गारबेज फ्री सिटी) के संकल्प परिषद् अध्यक्ष निलेश जैन पटेल द्वारा लिए जाने की मुहीम के अंतर्गत शहर में व्यक्तिगत लिखित सूचना, अलाउंसमेंट डोर-टू-डोर संपर्क कर खुले में कचरा नहीं फेंकने की समझाईश एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम विगत तीन माह से चलाये जाने के पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी पवन कुमार फुलफकीर एवं नोडल जसवंतसिंह नरवाल के निर्देशन में 25 जनवरी 2023 से चालानी कार्रवाही प्रारंभ नगर में कर दी गई है। जिसमें 25 जनवरी को गोल्डन बस पर राशी 500 एवं 29 जनवरी को सक्सेस लाइब्रेरी के संचालक द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु शहर में बांटे एवं फेंके गए पेंपलेट से नगर में गंदगी, कचरा, फैलाए जाने पर बड़ोद रोड अजय श्री टाकिज के पास स्थित ऑफिस संचालक महेश कुमार एवं गोविन्द परिहार पर राशी 5000 हजार की चालानी कारवाही की गई। विदित हो कि उक्त लाइब्रेरी संचालक द्वारा 26 जनवरी को भी मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड पर पर्चे बाँटते हुए कचरा एवं गंदगी फैलाई जाने पर उक्त संचालक को हिदायत दी गई थी, दोबारा इस प्रकार की गलती करने पर चालानी कारवाही की जाएगी।
शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नंबर 1 एवं कचरा मुक्त शहर बनाने के अभियान में आम नागरिको दुकानदारो, व्यापारीगण, फुटकर व्यवसायी, एवं रहवासियों से पुनः अपील हे की अपने प्रतिष्ठान घर दुकान से निकलने वाला कचरा खुले नहीं फेके, कचरा, कचरा वाहन में ही डाले तथा चालानी कारवाही से बचे।
चालानी कारवाही दल में प्रभारी बसंत डुलगज, स.रा. नि.सहायक गोपाल भावसार, राकेश सूर्यवंशी, सहायक ग्रेड-3 अनिल मेहना, अभिनन्दन गहलोत , राकेश माली, उपसथित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live