कानड़— भाजपा किसान मोर्चा कानड मंडल की वृहद बैठक रविवार को नगर के सरस्वति विद्या मंदिर मे हुई । मुख्य वक्ता जिला प्रभारी नाथुसिह तोमर ने संबोधित करते हुए कहा कि देश का अन्नदाता किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ है उसको घाटे की खेती से ऊबारकर आत्म निर्भर बनाना ही भाजपा सरकारो का संकल्प व लक्ष्य है उनके कल्याण के अनेक योजनाए प्रचलित है 0% लागत की खेती जैविक और प्राकृतिक खेती से ही संभव है किसान मोर्चा प्रेरित करे । भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश परमार, जिला महामंत्री सुरेश बैरागी, जिला उपाध्यक्ष लाल सिह राजपूत, भूपेंद्र सिंह दरबार, महेश शर्मा दयाराम खजुरिया आदि मंचासीन अतिथि थे। शुभारंभ मे भगवान बलराम की पूजा अर्चना पुष्पाजलि दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम का संचालन योगेश शर्मा तथा आभार मंडल महामंत्री कमल सिंह सोनगरा ने माना । बैठक मे किसान मोर्चा पदाधिकारीगण ईश्वर राठौर, कमल शर्मा, अजय कछावा, भगवान सिंह गुर्जर, देवी सिंह तोमर, मोतीलाल यादव, धनसिह बीजनाखेडी, दुर्गा प्रसाद बोरखेड़ी,अंकुर शिंदे महेश सुर्यवंशी गोकुल चौहान,रमेश माली रमेश पटेल, सरदार सिंह राजाखेडी दिलीप प्रजापति भवर मलडावदिया,राजाराम गुर्जर बंटी बीजापारी , कमल पाटीदार, शिवनारायण भिलाला राधेश्याम विश्वकर्मा, राम राठौर रोड सिह भडका वकील दायमा आदि उपस्थित थे