विकास यात्रा जिले के सभी गांव एवं नगर को कवर करें
– प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया
शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करें
गांवो में रात्रि में आनंद उत्सव आयोजित करवाएं
प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने जिले में विकास यात्रा के सफल आयोजन हेतु वर्चुअली बैठक ली

 

आगर-मालवा, 3 फरवरी। प्रदेश के साथ ही 5 फरवरी से आगर मालवा जिले में आयोजित होने वाली विकास यात्रा जिले के सभी गांवों एवं नगरों को कवर करें, कोई गांव, नगर और वार्ड छूटे नहीं, यह सुनिश्चित किया जाए, यह निर्देश प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री तथा आगर मालवा जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ने शुक्रवार को जिला अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग लेकर दिए। बैठक में विधायक श्री विक्रम सिंह राणा एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर भी वर्चुअली शामिल हुए।
प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी नागरिकों के बीच भली-भांति पहुंच सके, इसके लिए जरूरी सभी तैयारियां पहले ही पूर्ण की जाए। विकास यात्रा के साथ अधिकारी भ्रमण करें तथा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्या सुने और उनका निराकरण करें। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में हितलाभ का वितरण भी यात्रा के दौरान किया जाए। जिन ग्राम पंचायतों में योजनाओं में अच्छा विकास कार्य हुआ है, वहां वॉल पेंटिंग करवाई जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का वाचन करवाएं।
प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया ने निर्देश दिए विकास यात्रा प्रत्येक दिन का निर्धारित रूट चार्ट अनुसार ही निकाली जाए तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि, हितग्राही एवं समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। जहां-जहां हो सके पूर्व सैनिकों का सम्मान किया जाए। रात्रि के समय विकास यात्रा को ठहरने के लिए गांव में पर्याप्त व्यवस्था की जाए तथा रात्रि समय में आनंद उत्सव भी ग्रामीणों के बीच आयोजित करें ताकि लोग आनंद गतिविधियों के माध्यम से अपने बचपन को याद कर आनंद की अनुभूति करें। यात्रा के दौरान आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की कार्रवाई की जाए ।
कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े ने बैठक में जिले में 5 फरवरी से आयोजित होने वाली विकास यात्रा के संबंध में निर्धारित रूट चार्ट एवं पूर्व तैयारियों की सभी जानकारी से प्रभारी मंत्री श्रीमती सिंधिया को अवगत करवाया। जिला स्तरीय बैठक कक्ष में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर, सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी, एसडीएम सुसनेर सोहन कनाश सहित सभी जिला अधिकारी वर्चुअली बैठक में उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रोजगार दिवस के अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई     |     खाद्य सुरक्षा विभाग ने कि कार्यवाही,होटल और दुग्ध डेरी से लिए नमूने     |     त्योहारों के चलते बड़ोद मे शांति समिति की बैठक आयोजित।     |     क्षमा देने के लिए वीर बनना पड़ता है जैन समाज ने सामुहिक क्षमापना की     |     शुभ मुहूर्त में विराजे गजानन।     |     वार्ड बॉय ने की लिपिक के साथ मारपीट , पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज     |     दिव्यांग दयाराम को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की     |     पिपलोन -तनोड़िया पुलिस ने की शांति समिति की बैठक आयोजित     |     कुंडालिया बांध को लेकर आवश्यक सुचना      |     डेंगू ने दि दस्तक      |    

Agar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088