आगर मालवा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा चलाई गई लाड़ली लक्ष्मी योजना के द्वारा माता पिता चिंता से मुक्त हो रहे हैं लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ पाकर बालिकाओं के माता-पिता प्रसन्न होकर कहते हैं कि मध्य प्रदेश सरकार ने हमारी लाडली बेटियों के भविष्य को संवार दिया है आगर मालवा जिले के सुसनेर विकासखंड के ग्राम गुराडिया निवासी भगवती पति कैलाश कहती है कि हमारा घर व जीवन खुशियों से तब भर गया जब हमारे घर बिटिया तनिष्का ने जन्म लिया।
उनका कहना है कि बेटी के जन्म से पहले ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा हमे शासन द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना व लाडली लक्ष्मी योजना के बारे में मंगल दिवस के दौरान बता दिया था। वे कहती हैं कि जब बिटिया ने जन्म लिया तो तुरन्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने संपर्क कर बेटी को लाड़ली लक्ष्मी योजना में लाभान्वित करने के लिए पंजीयन कराने हेतु आवश्यक दस्तावेज लेकर बिटिया को पंजीकृत किया। वे कहती हैं कि उनकी बेटी तनिष्का को आज ग्राम गुराडिया में आयोजित विकास यात्रा के दौरान अतिथियों द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है वे कहती है कि योजना का लाभ प्राप्त हो जाने से अब बेटी के सुनहरे भविष्य व पढ़ाई को लेकर चिंता मुक्त महसूस कर रही हु इसके लिए में मुख्यमंत्री जी की बहुत बहुत आभारी हूं।