आगर-मालवा, 14 मार्च/ खाद्य विभाग ने मंगलवार कोआगर मे भारत सिंह यादव निवासी गरेली के द्वारा संचालित अमित दूध डेयरी प्राइवेट लिमिटेड 8 इंडस्ट्रियल एरिया आगर से एक कमरे में रखी तीनो अलग केनो में भरे एसएमपी घोल को मिक्स कर एक सैंपल, एक अमूल व्हे पाउडर स्किम्ड एवं टैंकर भैंस के दूध का एक सैंपल सहित कुल 3 सैंपल जांच हेतु लिये गए एवं 7 कट्टे पैक एवं 8 किलो खुला कुल 183 किलो अमूल व्हे पाउडर 3 केन 80 किलो एस एम पी घोल कीमत 39105 रुपए को सामग्री जप्त कर एक कमरा सील किया। उक्त पाउडर के खरीदी के संबंध में कोई बिल दस्तावेज प्रस्तुत नही किए। संबंधित द्वारा दिए गए कथन में दूध की एस एल आर बढ़ाने के उद्देश्य से उक्त घोल तैयार करना बताया। जो टैंकर लोड करते वक्त मिलाने की जुगाड में थे। किंतु सुबह 9.30 बजे ही जप्त कर लिया गया।
उक्त तीनों नमूने जांच हेतु राज्य खाद्य लैब भेजे गए। जांच रिपोर्ट एवं विवेचना निष्कर्ष के आधार पर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। जांच दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं पुलिस जवान ओम प्रकाश शामिल रहे।
Next Post