नप मे स्वच्छता की पाठशाला का हुआ आयोजन

 

। मंगलवार को नप कार्यालय परिसर मे स्वच्छता की पाठशाला का कार्यक्रम सफाई कर्मियों के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम कि शुरुवात कि, तत्पश्चात अतिथियो का परिचय संदीप बैरागी द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम मे बेला सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल बीजापारी के द्वारा बताया कि कचरा संग्रहण वाहनों द्वारा प्रतिदिन वार्ड में डोर टू डोर जाकर कचरे का संग्रहण किया जा रहा है। स्वच्छता टीम द्वारा वाहन के साथ चलकर नागरिकों को कचरा पृथक पृथक करने को लेकर जागरूक भी करने का काम करना अच्छा हे। वही स्वछता प्रभारी और नप सी एम ओ ने जानकारी देते कहा कि
मलासुर अभियान के अंतर्गत रहवासी नागरिकों उनके निवास स्थान पर जाकर हर 3 वर्ष में सेप्टिक टैंक खाली करने के बारे में विस्तार से जानकारी देते दी जा रही हे। मैन्युअल स्केंवेंजिंग रोकने , असुरक्षित स्लजिंग की शिकायत और मल को खुले में डालें जाने पर शिकायत हेतु टोल फ्री नंबर 14420 हेल्पलाइन नंबर या नगर पालिका नंबर पर कॉल करें। वही कहा कि सेप्टिक टैंक की असुरक्षित सफाई करवाना कानूनी जुर्म है। असुरक्षित सफाई करवाने से सफाई करने वालों की जान भी जा सकती हैं। और ओवरफ्लो होने से पहले लाइसेस्ड ऑपरेटर से जानकारी ले ताकि पानी मल यानी मलासुर से पानी दूषित ना हो, साथ ही सेप्टिक टैंक मल का पुनर्चक्रण कैसे होता है। जानकारी दी गई।सफाई मित्रों को सुरक्षा उपरकरण पहन कर कार्य करने के निर्देश नप सीएमओ शिव सिंह चौहान ने दिए। आम नागरिकों को QR कोड के माध्यम से फीडबैक देने कि जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम मे सफाई मित्रों का सम्मान भी किया गया

वार्ड नंबर 5 को आत्मनिर्भर वार्ड बनाया गया। जिसमें नागरिकों को समझाइश दी गई। सफाई एवं गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करने के लिए बताया गया। कार्यक्रम मे सिंगल यूज़ पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने की भी शपथ दिलाई।

सफाई मित्रों का किया स्वास्थ्य परीक्षण —
कार्यक्रम के बाद स्वास्थ केंद्र पर सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परिक्षण भी किया गया। निकाय के नोडल अधिकारी महेंद्र परमार द्वारा भी स्वच्छता मित्रों को मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम मे विधायक प्रतिनिधि सैयद नासिर अली, नप उपाध्यक्ष राजेश डीलर, बने सिंह चौहान, पार्षद विजयलक्ष्मी माली, ओम प्रकाश पालीवाल, बाबूलाल सूर्यवंशी, सहायक राजस्व निरीक्षक संदीप बैराग, अशोक पाठक, देवी लाल मालवीय,सोनू सोनी, सुनीता मालवीय, राजेश परमार, अंकित शर्मा और सफाई मित्र मौजूद रहे। कार्यक्रम का आभार मुख्य नगरपालिका अधिकारी शिव सिंह चौहान ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live