महिलाओं के बैंक खाते प्राथमिकता से खोलें जाए-कलेक्टर वानखेड़े डीएलसीसी की बैठक संपन्न

 

 

आगर-मालवा 15 मार्च।मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए महिलाओं का स्वतंत्र बैंक खाता होना अनिवार्य है, जिन महिलाओं के बैंक खाते नहीं है उनके प्राथमिकता से खाते खोलें जाए, यह निर्देश कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय बैंकर्स एवं सलाहकार समिति की बैठक के दौरान सभी बैंक शाखा प्रबंधको को दिए। कलेक्टर ने कहा कि बैंक खातों की ई-केवाईसी भी अनिवार्य की जाए जिससे की योजना का लाभ प्राप्त करने में महिलाओं को कोई दिक्कत नहीं आए।
कलेक्टर ने सभी बैंक शाखाओं को निर्देशित किया कि महिलाओं के खाता खोलने के लिए बैंकों में एक अलग से काउंटर बनाकर खाते खुलवाए तथा आधार एवं मोबाइल नंबर अपडेशन का कार्य करें। खाता खुलवाने के दौरान महिलाओं को बैंकों में अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े, उनके प्रति संवेदनशीलता बरते तथा शालीनता पूर्ण व्यवहार करें। महिलाओं को पहली प्राथमिकता दी जाकर खाता खुलवाया। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा- निर्देश बैंक अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य प्राप्ति के निर्देश स्वरोजगार योजना से जुड़े विभाग एवं बैंक शाखा प्रबंधकों को प्रदान किए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, एलडीएम संतोष वर्मा, नाबार्ड के धीरेंद्र कोरी, दिलीप सिंह सहित सभी बैंक शाखाओं के प्रबंधक एवं स्व-रोजगार योजनाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

रोजगार दिवस के अवसर पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई     |     खाद्य सुरक्षा विभाग ने कि कार्यवाही,होटल और दुग्ध डेरी से लिए नमूने     |     त्योहारों के चलते बड़ोद मे शांति समिति की बैठक आयोजित।     |     क्षमा देने के लिए वीर बनना पड़ता है जैन समाज ने सामुहिक क्षमापना की     |     शुभ मुहूर्त में विराजे गजानन।     |     वार्ड बॉय ने की लिपिक के साथ मारपीट , पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज     |     दिव्यांग दयाराम को 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की     |     पिपलोन -तनोड़िया पुलिस ने की शांति समिति की बैठक आयोजित     |     कुंडालिया बांध को लेकर आवश्यक सुचना      |     डेंगू ने दि दस्तक      |    

Agar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088