सीएम के संभावित भ्रमण को लेकर कलेक्टर सिंह ने जिला अधिकारियों की ली बैठक ,पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने भी तैयारियों की ली समीक्षा
। आगर मालवा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आगर मालवा जिले में 2 अगस्त को संभावित भ्रमण को देखते हुए कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा शनिवार को कलेक्टर सभाकक्ष में जिला अधिकारियों की बैठक लेकर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दायित्व सौंपे गए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण को लेकर हेलीपेड, मंचीय कार्यक्रम स्थल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की जाए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत हरसिमरनप्रित कौर, एसडीएम आगर सत्येन्द्र बैरवा, संयुक्त कलेक्टर सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर मनीषा कौल, सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
पुलिस विभाग भी तैयारियो में जुटा , पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने भी तैयारियो की ली समीक्षा
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले पुलिस विभाग भी तैयारियों में जुट गया है , इसी कड़ी में पुलिस अधिक्षक संतोष कोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर आकलन किया जा रहा है, मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम फिलहाल प्राप्त नहीं हुआ है, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमारे द्वारा तैयारी की जा रही है ।