8 सालो से 14 मलाईदार शाखाओं पर डाटा एंट्री ऑपरेटर का कब्जा ,  मुख्य बाबुओं से ज्यादा ऑपरेटर शर्मा का मुख्य शाखाओं पर दबदबा 

 

 

आगर । आगर जिले के स्वास्थ्य विभाग में एक डाटा एंट्री ऑपरेटर का दब दबा कुछ इस प्रकार है की जिले के स्वास्थ्य विभाग में सीएमएचओ और बीएमओ से ज्यादा विभाग के कर्मचारियों और बाबुओं में इस डाटा एंट्री ऑपरेटर का खोफ है , जी हां हम बात आगर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ डाटा एंट्री ऑपरेटर अजय शर्मा की बात कर रहे है , अजय शर्मा की मूल पदस्थपना वर्ष 2008 के आदेश का पालन करते हुए वर्ष 2010 में सिविल अस्पताल में कंप्यूटर के पद पर हुई थी उसके बाद वर्ष 2014 में तत्कालीन सीएमएचओ डॉ बारिया ने शासकीय नियमों का हवाला देते हुए अजय शर्मा पर अपनी मेहरबानी दिखाते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर से डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर प्रमोशन दे दिया था , जिसके बाद मानो अजय शर्मा ने दिन दुगनी और चोगनी उन्नति करने में कोई कसर नहीं छोड़ी , अजय शर्मा पर अधिकारियो की मेहरबानी कुछ इस कदर हावी हुई की वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पास 15 शाखाओं पर अपना कब्जा जमा रखा है , जानकारी के मुताबिक यह सब शाखाएं वो मलाईदार है जिसमे गैर प्रशासनिक और प्रशासनिक विभागो का मद सबसे अधिक प्रयोग में है

 

 

कौनसे मलाईदार पद पर है अजय शर्मा का कब्जा 

 

 

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में जानकारी के मुताबिक अजय शर्मा के पास करीब 15 शाखाओं पर अपना दबदबा है , अजय शर्मा के पास वर्तमान में सूचना का अधिकार , लीगल शाखा , एनएचएम स्थापना , शिकायत शाखा , टीएल शाखा , जनसुनवाई शाखा , नर्सिंग होम एक्ट , पीसी पीएनडीटी एक्ट , झोलाछाप शाखा , अस्पताल प्रशासन ,महामारी प्रबंधन , एमआर शाखा , एड्स नियंत्रण शाखा , अंधत्व निवारण शाखा के चार्ज अपने पास है वही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ अन्य लिपिको की बात करे तो यहां पर पूर्व अधिकारियो की मेहरबानी इस कदर रही की उन्हें अपनी शाखाओं से हाथ धो कर अजय शर्मा को उनकी शाखाएं सौंपना पड़ी ,

 

 

 

शाखाओं का किया जा रहा विस्तारण , सीएमएचओ डॉ गुप्ता

 

AGAR LIVE द्वारा जब इस मामले पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश गुप्ता से जानकारी चाही तो उन्होंने ने भी इस बात को स्वीकार करते हुए कहा की मेने अभी उनकी दो शाखाओं का प्रभार अन्य लिपिकों को दिया हे साथ ही अन्य शाखाओं का सूक्ष्म परीक्षण करके जानकारी ली जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

स्वास्थ केंद्र परिसर मे बिल्डिंग बनने को लेकर सीएमएचओ ने लिखा पत्र कहा -बिल्डिंग बनने से ख़त्म हो जाएगी परिसर कि जगह     |     बीआरसी मे प्रशिक्षण के बाद कि सफाई अभियान     |     ग्राम जामली में राष्ट्रीय वरिष्ठ वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों का सम्मान किया गया ।।     |     स्वच्छता के लिए श्रमदान     |     अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया।     |     विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित     |     हर्ष उल्लास के साथ मनाया ईद मिलादुन्नबी     |     राष्ट्रीय लक्ष्य असेस्मेंट टीम द्वारा किया गया निरीक्षण     |     परिवार कल्याण कार्यशाला का हुआ आयोजन      |     अष्टोतरी शक्रस्तव अभिषेक आयोजित     |    

Agar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088