हसन हुसेन की शहादत का पर्व मोहर्रम सादगी से मनाया, रात्रि में कलेक्टर एसपी ने लिया जुलूस का जायजा ,

 

आगर मालवा । हसन हुसेन की याद में मनाए जाने वाला मोहर्रम पर्व यहां सादगी सद्भाव के साथ मनाया गया , शनिवार को नगर में मोहर्रम का जुलुस भी निकाला गया , देर रात तक निकले जुलूस में सुरक्षा व्यवस्था के लिए कलेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसपी संतोष कोरी सहित प्रशासनिक अमला जुलूस का जायजा लेने पहुंचे और देर तक वहां मुस्लिम समाज के वरिष्ठ से चर्चा भी की , मोहर्रम का चांद दिखने के बाद मुस्लिम समाजजनों के द्वारा नगाड़ो व नारो के साथ तालाब पर चौकी धोने के बाद नगर में पर्व की शुरुआत की थी ।

नगर के कई मोहल्लो में दुलदुल, ताजिये व बुर्राक सजाई जाकर 10 दिनों तक इस पर्व की धूम रही । कई मोहल्लों में इमामे हुसेन की याद में सबीले सजाकर शर्बत, रबड़ी वितरण किया गया , मोहर्रम की जियारत के लिए हजारों की संख्या में समाजजन, महिलाओं व बच्चों ने भाग लिया , नगर पालिका की साफ सफाई व्यवस्था सुचारू रही , वही विद्युत विभाग, स्थानीय पुलिस प्रशासन भी मुस्तेद रहा , शहादत का पर्व हर्षाेउल्लास भाईचारे से मनाया गया , रविवार को सभी ताजिये 11 बजे बाद तालाब में वीरसर्जन को लेजाए गए जिसके बाद उन्हें विसर्जित किया गया

विसर्जन के लिए ताजिया लेजाते समाजजन 

, मुस्लिम समाज की ओर से शहर काजी वसिउद्दीन, अभिभाषक वैभव भटनागर, अंजुमन सदर शमीउल्लाह कुरेशी, अखाड़े दल के उस्ताद और थाना प्रभारी हरीश जेजुलकर का साफा बांध कर सम्मान किया गया , इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live