सीएम दौरे का रूट हुआ तैयार, समरसता यात्रा के साथ जनदर्शन को निकलेंगे शिवराज

नक्शा पार्किंग वाहन 
सीएम की प्रस्तावित यात्रा का नक्शा

सीएम की प्रस्तावित यात्रा का नक्शा

आगर मालवाः
2 अगस्त को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आगर दौरे को लेकर रविवार को रूट प्लान तैयार किया गया, जिसमे पहले पार्टी स्तर पर रूट तय करने के बाद प्रशासन को सौंपा। जिसके अनुसार सीएम शिवराज हवाई यात्रा कर पहले बैजनाथ महादेव मार्ग पर बने हेलीपेड पर सुबह 11 बजे आएंगे और फिर बाबा बैजनाथ धाम जाकर 18 करोड़ 90 लाख से बनने वाले बैजनाथ लोक का भूमिपूजन करेंगे, उसके बाद 2 अगस्त को आगर पहुंच रही समरसता यात्रा में छावनी नाके से शामिल होकर जनदर्शन यात्रा में साथ साथ नगर भ्रमण को निकलेंगे, सीएम शिवराज की जनदर्शन और समरसता यात्रा की शुरुवात छावनी नाके से होगी, उसके बाद छावनी झंडा चौक, नाना बाजार, सरकार वाडा, अस्पताल चौपाटी होकर विजय स्तंभ पर यह यात्रा संपन्न होगी। जहां से मुख्यमंत्री परेड ग्राउंड पर आयोजित लाडली बहना महा सम्मेलन में पहंुचकर सभा को संबोधित करेंगे। यहां मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान जिले में 1 हजार करोड़ से अधिक विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।

पुलिस ने वाहन पार्किंग और वीआईपी एंट्री को दिया आकार

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिले में पुलिस विभाग भी अपनी तैयारियों को लेकर जुटा हुआ है, पुलिस अधीक्षक संतोष कोरी ने रविवार को विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, उन्होंने सीएम के रूट प्लान सहित पार्किंग के साथ वीआईपी एंट्री के नक्शे का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जानकारी अनुसार दो पहिया, चार पहिया एवं बस, ट्रेक्टर के लिए नई कृषि उपज मंडी में पार्किंग व्यवस्था की गई है और मंडी के यहां से दो रास्ते बनाकर सभा स्थल तक आम जन के लिए रास्ता खोला गया है, इसके साथ वीआईपी एंट्री को जिला पंचायत के पास से सभा स्थल तक पहुंचने के लिए एक रूट को भी तैयार किया गया ह।ै

कलेक्टर ने अधिकारियो सौंपे दायित्व

मुख्यमंत्री के 2 अगस्त को आगर मालवा जिले में महिला सम्मेलन, विकास पर्व एवं हितग्राहियों को हितलाभ वितरण करने के लिए प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाएं किए जाने के लिए कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने रविवार को अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। जारी आदेशानुसार कार्यक्रम के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर को बनाया है। कानून एवं यातायात व्यवस्था अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया एवं एसडीएम आगर सत्येंद्र बैरवा को सौंपी गई है। हेलीपैड संबंधी व्यवस्था एसडीएम सुसनेर किरण बरवड़े तथा बैजनाथ मंदिर दर्शन संबंधी सभी व्यवस्थाएं तहसीलदार सुसनेर प्रेम शंकर पटेल को सौंपी है। समरसता यात्रा संबंधी दायित्व प्रीति भीसे तहसीलदार बड़ोद, जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग आशा चौहान, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद प्रेम सिंह चौहान को सौंपी गई है। इसी तरह रोड-शो संबंधी व्यवस्थाओं के लिए डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव को नोडल अधिकारी बनाया है तथा व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मंच पर हितलाभ वितरण, भूमि पूजन एवं लोकार्पण संबंधी व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था के लिए भी अधिकारियों को तैनात किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

स्वास्थ केंद्र परिसर मे बिल्डिंग बनने को लेकर सीएमएचओ ने लिखा पत्र कहा -बिल्डिंग बनने से ख़त्म हो जाएगी परिसर कि जगह     |     बीआरसी मे प्रशिक्षण के बाद कि सफाई अभियान     |     ग्राम जामली में राष्ट्रीय वरिष्ठ वृद्धजन दिवस पर वृद्धजनों का सम्मान किया गया ।।     |     स्वच्छता के लिए श्रमदान     |     अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस मनाया।     |     विश्व हृदय दिवस पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित     |     हर्ष उल्लास के साथ मनाया ईद मिलादुन्नबी     |     राष्ट्रीय लक्ष्य असेस्मेंट टीम द्वारा किया गया निरीक्षण     |     परिवार कल्याण कार्यशाला का हुआ आयोजन      |     अष्टोतरी शक्रस्तव अभिषेक आयोजित     |    

Agar Live
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9907788088