आगर मालवा । विगत अर्से से आगर जिले में पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया का स्थानांतरण नीमच होने के बाद स्थानीय पत्रकारों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी , स्थानीय पत्रकारों ने आगर कोटा रोड़ स्थित श्री गुरु कृपा रेस्टोरेंट में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया का पुष्प मालाओं से स्वागत कर अपने अपने विचार व्यक्त किए , वरिष्ठ पत्रकार बैजू शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया ने जिले में बेहतर कानून व्यवस्था को अपने कार्यकाल में बनाया रखा , पत्रकार अजय झांझी ने कहा की इनके बेहतर मैनेजमेंट की वजह से जिले में कई बड़े अपराधो पर पुलिस ने सफलता हासिल की , पत्रकार सचिन जैन ने अपने संबोधन में कहा की आपके कार्यकाल में जिले में पुलिस और पत्रकारों के बीच बेहतर समन्वय रहा , पत्रकार मनीष मारू ने बताया की जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ बड़े अपराधो में अंकुश लगाने में आपका योगदान अतुलनीय रहा ,इसके साथ अन्य पत्रकार साथियों ने भी अपने अपने माध्यम से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया के प्रति अपने विचार व्यक्त किए , वहीं अंत में श्री सिसोदिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुवे कहा की यहां पत्रकार साथियों का हमेशा मुझे स्नेह और साथ मिला , कई बार कानून व्यवस्था को बनाए रखने में भी पत्रकारों का बड़ा योगदान रहता है जिसे आप सभी में बखूबी निभाया , इस लिए सदेव में आप सभी का आभारी रहूंगा , कार्यक्रम में अंत में आदर्श प्रेस क्लब के अध्यक्ष हिंदू सिंह यादव ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अतरिक्त पुलिस अधीक्षक एनएस सिसोदिया का पत्रकारों के प्रति स्नेह और समन्वय स्थापित करने के लिए आभार व्यक्त किया , कार्यक्रम का संचालन पत्रकार रामेश्वर योगी ने किया , इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार गिरीश सक्सेना , दारा सिंह आर्य , सैयद जाफर हुसैन , जावेद खान , दिलीप कारपेंटर , भागीरथ देवड़ा , जहीर खान , हरिनारायण यादव , समरथ सिंह राजपूत, राजकुमार समेत अन्य पत्रकार मोजूद थे ,