बड़ोद। आगर जिले के बड़ोद में डग रोड मेला ग्राउंड स्थित जनपद भवन में आज जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह नेओचक निरीक्षण कर विधानसभा क्षेत्र 166 के अंतर्गत तहसील बडौद के समस्त 134 बीएलओ की बैठक ली ।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने मंगलवार को पंचायत भवन बडौद में बीएलओ के साथ मतदाता सूची के द्वितीय पुनरीक्षण की समीक्षा की। कलेक्टर ने सभी बीएलओ से मतदान केंद्रवार फॉर्म नंबर 6,7 एवं 8 में प्राप्त दावे-आपत्ति की जानकारी ली।
कलेक्टर ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि 31 अगस्त तक मतदान केंद्र अंतर्गत सभी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करें, कोई भी मतदाता मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित नहीं रहे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिन मतदान केंद्रों का जेंडर एवं ईपी रेशों कम है, वहां विशेष निगरानी रखते हुए सभी पात्र महिलाओं के नाम मतदाता सूची में शामिल करें। दोहरी प्रविष्टि एवं मृतक मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची से विलोपित करवाए। जो मतदाता गांव एवं शहर से पलायन कर चुके हैं उनके नाम की डबल एंट्री मतदाता सूची में नहीं हो, सभी बीएलओ मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाना सुनिश्चित करे। उन्होंने सभी बीएलओ को मतदान केंद्र का भौतिक सत्यापन कर सभी मूलभूत सुविधाएं की जानकारी देने के भी निर्देश दिए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मनीषा कौल, एसडीएम सत्येन्द्र बैरवा, तहसीलदार आलोक वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।