बड़ोद। बारिश की लंबी खींच ने किसानों के साथ ही आमजन को भी परेशानी में डाल दिया है करीब 1 महीने का अंतराल होने को है और मानसून की बेरुखी ने सूखे के हालात पैदा कर दिए हैं अगर बारिश नहीं हुई तो किसानों के साथ ही आमजन को भी बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है विकट स्थिति से निपटने के लिए अब ऊपर वाले से आस लगाई जा रही है बड़ौद के मुस्लिम समाज जनों द्वारा बारिश को लेकर आज दोपहर 3:00 बजे के बाद नगर से बाहर ईदगाह पहुंचकर नमाज अदा की , जब बारिश नहीं होती है तो खुदा से खास इल्तज़ा करने के लिए नमाज ईस्तस्का का अदा की जाती है इसमें शामिल तमाम लोगों के द्वारा बारिश के लिए दुआएं की गई, इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन एकत्रित होकर पैदल ईदगाह पहुंचे और नमाज अदा कर दुआ मांगी गई