एक शिक्षक ही है जो मनुष्य को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचना है छात्रों ने किया शिक्षकों का सम्मान

 

कानड़(नि. प्र.)- एक बच्चे के जीवन की पहली गुरु उसकी मां होती है जो हमें इस संसार से अवगत कराती है इसके बाद एक शिक्षक ही है जो मनुष्य को सफलता की बुलंदियों तक पहुंचना है इसलिए हमें हमारे गुरुजनों का आदर व सम्मान करना चाहिए यह विचार नेताजी सुभाष पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कानड़ में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पार्षद व पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष दरबार सिंह आर्य ने उपस्थित छात्राओं से कहे शिक्षकों के लिए छात्रों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संकुल प्राचार्य आशीष विश्वकर्मा नए शिक्षकों की महत्वता पर प्रकाश डाला।विशेष अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह दरबार , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष दयाराम खजुरिया, जनशिक्षक द्वय सतीशचंद्र सोनी,राधेश्याम वर्मा ,शिक्षक दिलीप पड़िहार उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में सर्वपल्ली डॉ.राधाकृष्णन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।सरस्वती वंदना आकांक्षा शर्मा ,आस्था जोशी ,बीना कसुमारिया ने प्रस्तुत की।अतिथि परिचय प्राचार्य कृष्णचंद्र शर्मा ने कराया।सर्वप्रथम कक्षा 12वी के छात्रों द्वारा फूलों की वर्षा करते हुए सभी शिक्षकों को मंच पर लाया गया।संस्था व छात्रों द्वारा शिक्षकों का सम्मान करते हुए स्मृति चिन्ह के रूप में उन्हें गिफ्ट प्रदान किए गए।छात्रा स्वस्ति आर्य व अर्पिता बरेठा द्वारा शिक्षकों के सम्मान में आकर्षक रिकाडेक्शन प्रस्तुत किया गया।जो आकर्षण का केन्द्र रहा।इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष जीवनप्रसाद शर्मा ,पूर्व शिक्षिका आभा शर्मा,ममता विश्वकर्मा , रीना नागर, सुनील राठौर(एडव्होकेट) व बड़ी संख्या में छात्र/छात्राए उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन दीपक बोस ने किया।आभार प्र.अ. राधेश्याम बरेठा ने माना।
ग्राम चोमा महर्षि दयानंद हाई स्कूल में भी हुआ कार्यक्रम:- शिक्षक दिवस पर ग्राम चोमा के महर्षि दयानंद हाई स्कूल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित विद्यालय की छात्रा, छात्राओं द्वारा शिक्षकों को उपहार भेंट किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दरबार सिंह आर्य थे एवं विशेष अतिथि में विद्यालय के प्राचार्य जगदीश आर्य, बद्री सिंह बीरागाव, घनश्याम फावक थे कार्यक्रम का संचालन संजय बिजापारी एवं सुरेश खजूरिया के द्वारा किया गया इस सॉफ्टवेयर विद्यालय के शिक्षक गणों व छात्राएं उपस्थित थे
फोटो:- नेताजी सुभाष पब्लिक हाई स्कूल में शिक्षिका को उपहार बैठ करते हुए अतिथि

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live