बड़ोद। मंगलवार को स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारियों के निर्देश अनुसार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता रथ ढोढर पिपलिया जफर जमुनिया सांगाखेड़ी रामनगर बड़नगर गुड बेली तथा बड़ोद के नागरिक क्षेत्र नगरीय क्षेत्र के मतदान केंद्रों में पहुंचा जहां मतदाताओं को निर्वाचन आयोग द्वारा भेजी गई।मतदाता को प्रोजेक्टर दिखाकर फिल्म के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया गया साथ ही ईवीएम मशीन का प्रदर्शन कर मतदान की प्रक्रिया बताई गई। रथ के प्रभारी अशफाक खान ने सभी केंद्रों पर रथ ले जाने का पथ प्रशस्त किया। जागरूकता दल की टीम में मास्टर ट्रेनर और सुपरवाइजर उमाशंकर शर्मा, कैलाश भावसार , मनीष परमार, बृजेश सोनी की उपस्थित रहे। मतदान केंद्रों पर बीएलओ की उपस्थिति में मतदाताओं को जागरूक किया गया।