आगर-मालवा, 29 सितम्बर/ विश्व हृदय दिवस पर जिले की समस्त चिकित्सा संस्थाओं मे जागरूकता गतिविधियां आयोजित कर नागरिकों को हृदय संबंधी रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया गया।
हृदय दिवस पर जिला चिकित्सालय आगर मे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता के मुख्य आतिथ्य मे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, संगोष्ठी तथा शपथ समारोह आयोजित किया गया। स्वास्थ्य शिविर में अमलतास मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. योगिता पी.जी. एम.डी. मेडिसीन, डॉ. श्वेता एम.डी. पीजी डॉ. एस.ए. सिद्वीकी, डी.एम. कार्डिया, केनेस्थिसिया, डॉ. महेन्द्रसिंह मेडिकल ऑफिसर, आरती पंवार, नर्सिंग ऑफिसर, डॉ. निलेश आर्य नर्सिंग इंचार्ज, रानी धाकड़, मार्केटींग मेनेजमेंट टीम द्वारा चिकित्सा सेवा प्रदान की एवं निःशुल्क औषधी वितरित की गई।
विदित हो कि हृदय संबंधी रोगों के संबंध में जन-जागरूकता लाने हेतु प्रतिवर्ष 29 सितम्बर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि भारत मे होने वाली कुल मृत्यु में से 60 प्रतिशत् मृत्यु असंचारी रोगों के कारण होती है, जिसमे हृदय रोग, लकवा, रक्तचाप प्रमुख कारण हैं, साथ ही बच्चों मे हृदय संबंधी जन्मजात विकृती एवं रोग भी मृत्यु का कारण होता हैं। सही समय पर स्क्रीनिंग, उपचार एवं वेलनेस गतिविधियों के माध्यम से हृदय संबंधित रोग एवं मृत्यु को रोका जा सकता हैं।
शिविर में डॉ. आर.एम. मालवीय ई.एन.टी. सर्जन, डॉ. जे.सी. परमार शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ. कमल किशोर सागरिया शिशुरोग विशेषज्ञ, मेडिकल स्पेशलिस्ट, डॉ. गोपाल कृष्ण एम.डी. मेडिसीन, डॉ. सरदार एस्के एम.डी. मेडिसीन, जिला मीडिया अधिकारी श्री आर.सी. ईरवार तथा स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. उर्मिला मीणा, डॉ. प्रियंका परमार जिला चिकित्सालय आगर के समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Prev Post
Next Post