आगर-मालवा, 23 अक्टूबर/भारत निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षक अनिल शशिधरन (आईआरएस) ने सोमवार को मध्यप्रदेश एवं राजस्थान राज्य की सीमा पर स्थित जिले की एसएसटी चैकपोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यय प्रेक्षक ने एसएसटी टीम को अन्तर्राज्यीय सीमा से गुजरने वाले सभी वाहनों की गहन चैकिंग करने के निर्देश देते हुए कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न करवाने हेतु सीमा क्षेत्र में सभी आवंछित गतिविधियों की रोकथाम हेतु पैनी नजर रखी जाए। व्यय प्रेक्षक ने एसएसटी टीम द्वारा संधारित किए जा रहे रिकार्ड का भी अवलोकन किया।
अन्य चैकपोस्ट का निरीक्षण
व्यय प्रेक्षक शशिधरन ने चैकपोस्ट महुडिया, बरगढ़ी, मोडी एवं माणा का भी औचक निरीक्षण कर एसएसटी टीमों के कार्यां का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर लायजनिंग अधिकारी प्रहलाद ढोढरिया उपस्थित रहे।