पीडीएस के चावल ले जा रही आईसर गाड़ी पुलिस ने पकड़ी अधिकारियो ने बनाया पंचनामा
आगर मालवा। बुधवार देर शाम को कानड़ मे सारंगपुर रोड दुपाडा जोड़ पर दुपाडा की और से आ रही आइसर एमपी42.G 1693 को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोका और जांच की तो गाड़ी मे बड़ी मात्रा मे चावल का परिवहन किया जा रहा था। गाड़ी ड्राईवर से माल की जानकारी और बिल्टी मांगी गई तो संतुष्ट पूर्वक जवाब नहीं देने पर पुलिस गाड़ी सहित माल को थाने ले आई। वही इस पुरे मामले के सबंद मे जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी को पुलिस ने सुचना देने पर जिले से नारायण सिंह मुवेल कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी देर शाम कानड़ थाने पहुंचे और चावल की जांच की जिसमे गाड़ी मे रखी 291 बोरियो मे करीब एक सौ 20 क्वेँटल चावल पीडीएस का वितरण होने वाला पाया गया। मौके पर अधिकारियो ने गाड़ी मे रखे माल का पंचनामा बनाया। कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया की हमने मौका पंचनामा बनाया हे। आगे की कार्यवाही के लिए अधिकारियो को अवगत करवाया जाएगा। उस के बाद पुलिस थाने मे कार्यवाही हेतु आवेदन दिया जाएगा। आपको बता दे की शाजापुर जिले के दुपाडा से बड़ी मात्रा मे पीडीएस का चावल गल्ला व्यापारी संजू राठौर के यहां से भर कर चोमेला राजिस्थान को ले जाया जा रहा था। गाड़ी चालक नेनसिंह को पुलिस भी पूछ ताच कर रही हे।