आगर मालवा 14 दिसंबर। वंचित एवं अपेक्षित लोगों को केंद्र शासन की योजनाओं का लाभ देने हेतु विकसित भारत संकल्प यात्रा आगर मालवा जिले में 16 दिसंबर को चार स्थानों से शुरू होगी। यात्रा के लिए आगर मालवा जिले को सर्वसुविधायुक्त 04 आईईसी वैन प्राप्त हुई है, जो प्रतिदिन 2 ग्राम पंचायत में जाकर शासन की योजनाओं को प्रचारित करेगी, विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम आमला में प्रातः 11ः00 बजे से आयोजित होगा। यह जानकारी कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर दी गई। कलेक्टर ने कहा कि यात्रा के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति एवं सहयोग अपेक्षित है। बैठक में विधायक मधु गहलोत, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, जिला अध्यक्ष चिंतामन राठौर, जनप्रतिनिधि भैरू सिंह चौहान, कैलाश कुंभकार, हरिनारायण यादव एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईइसी वैन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर स्वागत्, प्रधानमंत्री के संदेश का वाचन, संकल्प वीडियो विकसित भारत का प्रदर्शन, फिल्म का प्रदर्शन, मेरी कहानी मेरी जुबानी लाभार्थियों के व्यक्तिगत कहानियों का उल्लेख, तकनीकी सत्र के रूप में ड्रोन प्रदर्शन, प्राकृतिक खेती, स्वाइल हेल्थ कार्ड, उन्नत तकनीक आदि की जानकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी विजेता को पुरस्कार सम्मान आदि कार्यवाही होगी। यात्रा प्रतिदिन प्रातः 10ः00 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 01ः30 बजे तक एक पंचायत एवं दोपहर 02ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक एवं आवश्यकता अनुसार रात्रि तक दूसरी पंचायत में संचालित होगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा विकासखंड बडौद में 16 दिसंबर को ग्राम पंचायत बराह से शुरू होकर सुहागढ़ी पहुंचेगी। विकासखंड आगर में ग्राम पंचायत आमला से शुरू होकर महुडिया पहुंचेगी, विकासखंड नलखेड़ा में ग्राम ताखला से शुरू होकर हिरनखेड़ी पहुंचेगी एवं विकासखंड सुसनेर में ग्राम बराई से शुरू होकर, गुराडिया सोयत पहुंचेगी। यात्रा एक दिन में निर्धारित रूट पर चलते हुए 02 पंचायत को कवर करेगी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए जाएंगे तथा विभिन्न विभाग स्टॉल लगाकर पात्र हितग्राहियों को केन्द्र शासन की योजनाओं का लाभ देने हेतु आवेदन प्राप्त किया जाएंगे।