कानड़। युवा सामाजिक सेवा संकल्प अभियान के अनतर्गत छात्रों के मार्गदर्शन हेतु केरियर मार्ग दर्शन का कार्यक्रम रविवार को माताजी रोड मांगलिक भवन में आयोजित होगा। जहां 10वी 11वी और 12वी के छात्रों को विशेषज्ञ दर्शन करेंगे। साथ ही छात्रों को कॉम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कैसे और कहा से करना हे उस को लेकर जानकारी साझा की जाएगी। युवा संसद के संयोजक एडीपीओ गोकुल सिंह सिसोदिया ने बताया की सामाजिक सेवा संकल्प अभियान के माध्यम से छात्रों हेतु निरंतर करियर मार्गदर्शन के कार्यक्रम आयोजित करते हे। जिस में निशुल्क कॅरियर मार्ग दर्शन दिया जाता हे इसके अतिरिक्त युवाओं के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा लीडरशिप, गरीब तबके के बच्चों को ठण्ड में स्वटर, स्कूल किताबें और यूनिफाम भी वितरित करते हे। युवा संसद निस्वार्थ भाव से प्रदेश के कई जिलों में एक ग्रुप बना कर कार्य करता हे। समय समय पर पौधा रोपण के साथ युवाओ को मोटिवेट कर सामाजिक कार्य में रूचि बड़ाने, ब्लड डोनेट केम्प लगाने जरूरत मंद को समय पर ब्लड डोनेट कर जान बचाने जैसे कार्य करते आई हे। पहले 10 से 15 लोग जुड़े आज हजारों युवा, बिजनेस मेन और कर्मचारी युवा संसद से जुड़ कर पुनीत कार्य कर रहे हे।