महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने आगर स्थित औद्योगिक इकाईयों का भ्रमण किय
आगर -मालवा – स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर के प्राचार्य डॉ. जी. सी. गुप्ता के निर्देशन में शुक्रवार को दोपहर में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत नोडल अधिकारी वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर. व्ही.गुप्ता के नेतृत्व में 36 विद्यार्थियों का दल औद्योगिक इकाईयों के भ्रमण हेतु रवाना हुआ। विद्यार्थियों ने आगर स्थित दुग्ध उद्योग, वेल्डिंग उद्योग ,ईट उद्योग, तथा पेवर निर्माण उद्योग का अवलोकन किया । भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित करना। दल प्रभारी सहायक प्राध्यापक आरती नागर, काशीराम प्रजापति, सीमा मुवेल तथा पुनीत सक्सेना के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने उक्त इकाईयों को बारीकी से जानने का प्रयास किया। विद्यार्थियों ने भ्रमण पश्चात प्राचार्य को अपने अनुभव साझा किए और लिखित फीडबैक भी दिए।