छिन्दवाड़ा में 178.26 करोड़ रुपए के 347 विकास कार्यों की शुरूआत

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया 131.49 करोड़ रूपये लागत के 28 कार्यों का लोकार्पण एवं 46.77 करोड़ के 9 कार्यों का भूमिपूजन
औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन कार्यक्रम के साथ श्री अन्न मेला भी लगा
छिंदवाड़ा में नागरिकों ने किया भव्य स्वागत

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राज्य सरकार जन कल्याण के लिए कटिबद्ध है। संकल्प पत्र का पालन करते हुए सभी बिंदुओं पर कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव छिंदवाड़ा में 131.49 करोड़ रुपए की लागत की विभिन्न परियोजनाओं और प्रकल्पों के शिलान्यास एवं भूमि पूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि एक समय था जब मध्यप्रदेश की हालत बहुत खराब थी। बुनियादी सुविधाएं भी जनता को उपलब्ध नहीं थीं। प्रधानमंत्री मोदी के सक्षम नेतृत्व में प्रदेश का विकास हो रहा है। देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। मध्यप्रदेश को विशेष लाभ मिला है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश किसी भी क्षेत्र में पीछे रहने वाला नहीं है। लाड़ली लक्ष्मी योजना सहित अन्य सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होगा। प्रदेश का बजट आगामी जुलाई माह में आएगा। किसानों को उनकी उपज का उचित दाम दिलवाने की बात हो या सड़कों के निर्माण या सिंचाई सुविधाएं बढ़ाने का प्रश्न हो, मध्यप्रदेश निरंतर आगे बढ़ेगा। प्रदेश के नागरिकों को विकास का पूरा लाभ प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव का छिंदवाड़ा में नागरिकों ने भव्य स्वागत किया।

छिन्वाड़ा में श्रीअन्न मेले में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया । इसमें आमजन ने गहरी रूचि दिखाई। श्रीअन्न मेले के अंतर्गत श्री अन्न को प्रोत्साहन देने के लिये जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर ने श्रीअन्न (मिलेट्स) के विभिन्न व्यंजन के स्टॉल जिसमें नूडल्स, पास्ता, कुकीज़, बिस्किट तैयार किये गये। जिसका प्रदर्शन मेले में किया गया। इस मौके पर कार्यशाला में श्री अन्न उत्पादन और प्रसंस्करण कार्य की तकनीकी जानकारी दी गई। छिंदवाड़ा जिले के सभी विकासखंडों के किसानों ने मेले में सहभागिता की। मेले में कृषि आदानों बीज, खाद और कीटनाशक दवाईयों से संबंधित विभिन्न कंपनियों और कृषि यंत्रों एवं सिंचाई उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई। आमजन के लिए मोटा अनाज (श्री अन्न) से निर्मित व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाए गए। छिंदवाड़ा के भौगोलिक रूप से पातालकोट क्षेत्र की रसोई एवं वन भोज रसोई स्टॉल का लाइव प्रदर्शन किया गया। जबलपुर संभाग के अन्य जिलों में से नरसिंहपुर जिले की तुअर दाल व जैविक गुड़, सिवनी जिले का जीरा संकर चावल एवं किनौवा, बालाघाट जिले का चिन्नौर चावल, मण्डला जिले के श्री अन्न उत्पाद के साथ ही अन्य जिलों के प्रसिध्द उत्पादों के स्टाल लगाए गए। उन्नतशील कृषकों के जैविक एवं प्राकृतिक उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन भी किया गया। मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम में अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live