कानड़। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अधीन प्राथमिक साख सहकारी सस्था जहाँ से किसानो ने खरीब फ़सल के लिए ऋण लिया था। उन्हें 28 मार्च से पहले अपना ऋण जमा करने पर योजना का लाभ मिलेगा। जिला सहकारी केंद्र बैंक के कानड़ शाखा प्रबंधक दीपक भटनागर ने बताया कि हमारी शाखा के अधीन सात सस्थाए अति हे। जहाँ खरीब की फ़सल के लिए किसानो ने ऋण लिया था।किसान अगर 28 मार्च तक अपना फ़सल ऋण जमा करते हे तों उन्हें जीरो ब्याज लगेगा।तिथि के बाद ऋण पर ब्याज लगेगा। भटनाकर ने बताया की किसानो को वर्ष में दो बार रबी और खरीब की फ़सल के लिए ऋण दिया जाता हे। जहाँ समय पर राशि जमा करने पर शासन की योजनों का लाभ किसानो को मिलता हे। उन्होंने बताया की सभी सस्थाओ में प्रयाप्त मात्रा में खाद भी उपलब्ध हे। ऋण जमा होने पर खाद भी समय पर ले सकेंगे।