आगर-मालवा, 08 अप्रैल/ लोकसभा निर्वाचन-2024 में जिले के हर एक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके लिए जागरूकता लाई जाए, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वीप गतिविधयाँ आयोजित करते हुए मतदान दिवस की तारिखों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, यह निर्देश कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी स्वीप पार्टनर मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभाएं। नगरीय निकाय सीएमओ एवं जनपद सीईओ जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित कर लें।
कलेक्टर सिंह ने उपार्जन से जुडेत्र अधिकारियों को निर्देशित किया कि समर्थन मूल्य पर जिले के कृषकों द्वारा बेची गई उपज का समय पर भुगतान सुनिश्चित करें, किसानों को भुगतान को लेकर परेशान नहीं होना पड़े, सभी खरीदी केन्द्रों पर एफएक्यू गेहूं खरीदा जाए, प्रतिदिन खरीदी की जानकारी पोर्टल पर ऑनलाईन दर्ज की जाए, जिससे की किसानों के भुगतान में देरी नहीं हो। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पंजीकृत किसानों से समय पर गेहूं उपार्जन करें, उपार्जित गेहूं का परिवहन भी करवाया जाए। किसानों को अपनी फसल बेचने आने के दौरान कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े, जिला स्तर से अधिकारी खरीदी केन्द्रों का सतत् भ्रमण कर शासन द्वारा निर्धारित सभी सुविधाएं सुनिश्चित करें। बैठक में समय-सीमा पत्रों की भी कलेक्टर द्वारा समीक्षा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम आगर सर्वेश यादव, सुसनेर मीलिन्द ढोके सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।