आर्य वीरांगना शिविर में बालिकाए सीखेगी नियुद्ध आत्मारक्षा के गुर पांच दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
भोपाल /शाजापुर। महर्षि दयानन्द कन्या गुरुकुल मोहन बड़ोदिया प्रांगण में पांच दिवसीय मध्य प्रदेश का प्रांतीय आर्य वीरांगना शिविर का उद्घाटन बुधवार को मुख्य अतिथि मध्य भारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा भोपाल के प्रधान प्रकाश आर्य कि उपस्थिति में हुआ। जहाँ सब से पहले राष्ट्रीय प्राथना के साथ ध्वजा रोहन किया गया। पांच दिनों तक चलने वाले शिविर में बालिकाओं को आध्यत्मिक, शारीरिक और आत्मिक उन्नति का प्रशिक्षण दिया जाएगा। आर्य वीरांगना शिविर में प्रतिदिन सुबह 4बजे उठना और नियमित रूप से प्रतिदिन यज्ञ हवन करना और अलग अलग समय में नियुद्ध का अभ्यास करना शिविर में शामिल हे।माध्यभारतीय आर्य प्रतिनिधि सभा भोपाल के प्रधान प्रकाश आर्य ने बताया कि आर्य वीर दल और आर्य वीरांगना दल के शिविर मध्यप्रान्त में प्रति वर्ष मई जून महा में आयोजित किए जाते हे। जहाँ हजारों युवा आर्य वीर शिविर में भाग लेकर राष्ट निर्माण में अपनी आहुति देने के लिए दृड संकल्पित होते हे। शिविर में योग प्रणायाम, दण्ड लाठि आत्मारक्षा के लिए अभ्यास के साथ प्रतिदिन अलग अलग बौद्धिक भी दिया जाता हे। ताकि शिविर में आने वाली आर्य वीरांगना अपने आप में अलग पहचान बना सके।वही आने वाली 17 से 26 मई को नर्मदापुरम (होशंगाबाद)में आर्य वीर दल का प्रांतीय शिविर आयोजित होगा जिस में अलग अलग जिले से हजारों कि संख्या में आर्य यूवक भाग लेगे। आर्य वीरांगना शिविर में प्रशिक्षण देने के लिए दिल्ली प्रांत से अभिलाषा आर्य, आचार्य सत्यम आर्य के द्वारा गुरुकुल में प्रशिक्षण दिया जाएगा।उद्घाटन सत्र में आर्य वीर दल के मध्य प्रान्त के अधिष्ठाता प्रताप सिंह आर्य,ओम प्रकाश आर्य, आर्य समाज मध्यप्रान्त के उपमंत्री दरबार सिंह आर्य, ऋचा शास्त्री,राजेश आर्य,शांति लाल,भरत आर्य,जगदीश आर्य कई आर्य जन इस दौरान मौजूद थे।