कानड़। l म प्र लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण का मतदान सोमवार को संपन्न हुआ। नगर में कुल 9पोलिंग बूथ जहाँ इस्थानीय प्रशासन के द्वारा गर्मी को देखते हुए ठन्डे पानी टेंट और छाज कि वेवस्था कि गई थी। जहाँ आने वाले मतदाताओ को सुविधा मिलती रही। सुबह 7बजे से चालू हुए मतदान दोपहर 12बजे तक ठीक ठाक चला वही दोपहर में मतदान कि गति धीमी रही। सुबह चल रहे मतदान के बिच 112 मत गिरने के बाद विविपेट मशीन में खराबी आई। जिसे तुरंत बदला और मतदान चालू करवाया।दोपहर बाद करीब 4बजे से फिर मतदान ने गति पकड़ी शाम 6बजे तक 74.82 प्रतिशत रहा। ऐसे में 8हजार 4सौ 82मतदाताओ में से 6388 ने अपने मत का प्रयोग किया। जिस में महिलाओ के 2989मत डाले गए तों पुरुष मतदाताओ ने 3399 मतडाले । ऐसे में कुल 2095 मतदाताओ ने मतदान नहीं किया।
80 वर्ष आयु में दिया मत — सोमवार को लोक सभा के चुनाव में तपती गर्मी में लोग घरों से निकले वही 80 वर्ष के दुर्गा प्रसाद बीजापारी ने भी अपने मत का प्रयोग किया। कांग्रेस बीजेपी दोनों पार्टी के नेताओं ने चुनाव प्रचार में दमखम दिखाया तो वही मतदाता भी इस बार साइलेंट मोड में दिखाई दिए।
बिजली गुल से हुई परेशानी — लोक सभा के निर्वाचन सम्पन्न करवाने को लेकर रविवार को ही सभी 9पोलिंग बूथ पर चुनाव कर्मचारी पहुंच गए थे। प्रत्येक मतदान केंद्र पर गर्मी को देखते हुए छांय के लिए टेंट की व्यवस्था की गई थी तों वही मतदाताओं के लिए मतदान परिसर में लाइन में लगकर मतदान केंद्र पर जाने को लेकर, जमीन पर कारपेट भी बिछाया गया था। बिजली, पानी और केंद्र पर कूलर की व्यवस्था भी स्थानीय प्रशासन के द्वारा की गई थी। लेकिन रविवार रात्रि में तेज हवा के साथ वर्षा होने से कुछ जगह वेवस्था में दखल हुआ तों वही रात्रि में 12बजे गुल हुई बिजली देर रात्रि 3बजे लोटी। जिस से चुनाव करवाने आए कर्मचारीयो को गर्मी और मच्छर से परेशान होना पड़ा। कई कर्मचारी चुनाव कार्य के दौरान सुस्थी खाते दिखे।
कलेक्टर एसपी ने किया निरिक्षण — नगर में कन्या शा. हाई स्कूल में बने मतदान का आगर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह और एसपी विनोद कुमार सिंह ने निरिक्षण कर मतदान कर्मचारी से जानकारी लि। उसके बाद माता जी रोड मांगलिक भवन में बने बूथ क्रमांक 269 पर भी जाकर कलेक्टर और एसपी ने मतदान केंद्र का निरिक्षण किया। विविपेट ख़राब होने पर कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि जहाँ ऐसी समस्या आती हे वहा हमारे टेक्निकल इंजिनियर सुपर विजन कर फिर से विविपेट मशीन चालू कर दी जाति हे।
नौ जगह बने थे बूथ —नगर में लोक सभा चुनाव को लेकर
पुराना बस स्टैंड स्थित कन्या शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल जहाँ पर तीन पॉलिक बूथ बनाए गए। वही एक पोलिंग बूथ माताजी रोड मांगलिक भवन को बनाया गया। तीन पोलिंग बूथ शासकीय प्राथमिक कन्या शाला और एक पोलिंग बूथ पुराना थाना बालक प्राथमिक विद्यालय तथा एक राजवाड़ा में मांगलिक भवन में पोलिंग बूथ बनाया गया है। ऐसे कुल 9 पोलिंग बूथ पर चुनाव शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ। चुनाव सम्पन करवाने में नप
सीएमओ शिव सिंह चौहान, नायब तहसीलदार पुलकित जैन, सेक्टर अधिकारी जितेंद्र सोलंकी, थाना प्रभारी लक्षमण सिंह देवड़ा, पुलिस सेक्टर प्रभारी मानसिंह परमार, बीएलओ और अन्य कर्मचारीयों कि मौजूदगी में चुनाव सम्पन्न हुए।