कृषि विभाग ONLINE देगा किसानों को योजनाओं का लाभ |

आगर-मालवा | आयुक्त, किसान कल्याण तथा कृषि विकास म.प्र. भोपाल द्वारा कृषि विभाग
में संचालित विभिन्न योजना का लाभ अब कृषक ऑनलाईन ही ले सकते है, कृषि विभाग अब किसानों के उनके
एन्ड्रोयड मोबाइल पर ही MP KISAN App के माध्यम से किसान स्वयं अपने घर बैठे पंजीयन / आवेदन कर सकता
है, इसके लिए किसान को Google Play Store से MP KISAN App 2.5.9 वर्जन डाउनलोड करके उनको कृषि विभाग
की जिस भी योजना का जिस भी घटक का लाभ लेना चाहते है, उसका आवेदन कृषक स्वयं घर पर अपना पंजीयन
कर सकता है, उप संचालक, कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि किसानों को आवेदन करने के लिए कृषि विभाग के
ऑफिस में नही जाना पडेगा, कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने हेतु कृषक घर बैठे ही आवेदन करे, विभाग में
आवेदन बीज एवं सुक्ष्म पौषक तत्व, पाईपलाईन, स्प्रिीकंलर, ड्रिप प्रदर्शन के लिए कर सकते हैं, आवेदन के उपरांत
कृषक का आवेदन क्षेत्र के कृषि विस्तार अधिकारी के पास ऑनलाईन दिखने लगेगा, कृषि विस्तार अधिकारी आवेदन
को स्वीकृत कर देगा तो वह आवेदन स्वयं ही विकासखण्ड स्तरीय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के पास ऑनलाईन
पहुंच जायेगा, स्वीकृति उपरांत कृषक को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ मिल जायेगा। उप संचालक, चौरसिया
द्वारा समस्त मैदानी अमले को निर्देशित किया गया है कि कृषि विभागीय योजनाओं का लाभ हर किसान तक
पहुचाने के लिए कृषकों को एप्प डाउनलोड करायें तथा ऑनलाईन आवेदन करा कर पोर्टल पर पंजीयन करायें,
किसान भाई स्वयं ही एम.पी. किसान एप्प डाउनलोड करें अगर आवेदन / पंजीयन में कोई समस्या आती है तो
अपने क्षेत्र के कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी से सम्पर्क करें। जो आपकी समस्या को हल करने के लिए
हर समय उपलब्ध रहेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live