ब्यूरो -रिपोर्ट
कानड़। चुनाव आते हे। तों किसान और आमजनताओ की नेताओं को याद आती हे। लेकिन ज़ब किसानो को जरूरत लगती हे।तों नेताजी नियम कायदे कि बात करने लग जाते हे। आगर जिले के कानड़ अंचल के किसान इस समय कम वोल्टेज की समस्या से करीब दो सालो से परेशान हे। कई बार विद्युत विभाग में आवेदन निवेदन कर चुके लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। मामला हे टीलर कालोनी के पास लगे ट्रांसफार्मर का जहाँ से करीब 25से 30 किसानो को खेतो पर बिजली कनेक्शन विभाग ने दे रखे हे। ज़ब कि उस ट्रांसफार्मर कि केपिसीटी मात्र 15 से 20 कनेक्शन कि हे। इस के बाद भी अधिक किसानो को बिजली कनेक्शन दे रखना किस माप दंड मे आता हे। अधिक बिजली के कनेक्शन होने से करीब दो वर्षो से कम वोल्टेज कि समस्या से किसान परेशान हे।
नहीं दे पाते पानी — कम वोल्टेज मिलने से किसान अपनी खेतो की फ़सल को समय पर पानी नहीं दे पाने से फ़सल भी सही से नहीं हो पा रही हे। यहाँ तक की खेतो पर पशुओ के लिए पिने के पानी कि भी समस्या बनी रहती हे।
दे चुके हे आवेदन – किसान मोहन सिंह, अमर सिंह, सोनू, चंदूलाल, भोनी सिंह, भागीरथ,मुंशीलाल ने बताया कि हम और अन्य किसान कई बार विद्युत मंडल के कार्यलय पर जाकर आवेदन देने के साथ, गुहार लगा चुके,लेकिन कोई सुनवाई आज तक नहीं हुई। यहां तक कि जिला अधिकारियो को भी अवगत करवा चुके हे। लेकिन अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया।
मंजूर हे ट्रांसफार्मर –– हम ने ज़ब किसानो कि समस्या को लेकर अधिकारियो से बात कि तों बताया कि एक नया ट्रांसफार्मर मंजूर हो चूका हे। जहाँ लगना हे। वहा का सर्वे भी कर लिया गया। लेकिन ठेकेदार की समस्या से नहीं लग पा रहा।जल्द लगाएंगे।
पोल भी नहीं लगे — विभाग के अनुसार काम तों होना हे। लेकिन कब होगा उस का कोई समय नहीं हे। अगर बारिश आने से पहले काम होता हे तों अभी खेतो मे आसानी से बिजली के पोल लग जायेगे। ज़ब किसान खेतो मे पानी छोड देगा या अधिक बारिश हो गई तों काम होना मुश्किल होगा। लेकिन दो सालो से गुहार लगा रहे किसानो की समस्या का हल कब होगा ये तों समय ही बताएगा।
इनका कहना — मुझे जानकारी हे। मे जल्द ठेकेदार से चर्चा कर काम करवाने को बोलता हू। बारिश से पहले ही काम हो जाएगा।
मुकेश कुमार कनिष्ठ यंत्री विद्युत वितरण कंपनी कानड़