शासकीय कन्या उमावि में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित


आगर मालवा 21 दिसंबर। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शाजापुर के मार्गदर्शन एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति आगर के तत्वाधान में बुधवार को मौलिक कर्तव्य एवं अधिकारों के बारे में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय आगर शहर में किया गया, जिसमें व्यवहार न्यायाधीश कनिष्ठ खंड आगर भूपेंद्र सिंह कुशवाह ने शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं को भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक कर्तव्य एवं अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। कुशवाह ने मौलिक अधिकार तथा उसका पालन कैसे करना एवं अपने कर्तव्यों का निर्वहन कैसे किया जाना है के बारे में छात्राओं को जानकारी दी तथा कहा कि अपने घर, मोहल्ले, गांव, शहर प्रदेश एवं अपने देश को स्वच्छ बनाए रखना भी अपना कर्तव्य है।
इस अवसर पर प्राचार्य बृजेश तिवारी, शिक्षिका कविता दामके, आरती अग्रवाल, नरवाल, रामचन्द्र आवलिया, दिनेश कुमार ओसारा एवं तहसील विधिक सेवा समिति के कर्मचारी राजेश वर्मा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live