आप स्वयं आनंदित रहेंगे, तो दूसरों को आनंदित रख पाएंगे- कलेक्टर

 

Oplus_131072

आगर-मालवा, 22 मई/ सीमित संसाधनों में भी कार्य करना पड़े तो प्रसन्न होकर कार्य करें, आप स्वयं आनंदित रहेंगे तो दूसरों को भी आनंदित रख पाएंगे, यह बात बुधवार को कलेक्टर सभाकक्ष में राज्य आनंद संस्थान की जिला इकाई द्वारा जिला भू-अभिलेख के सहयोग से जिले में नवनियुक्त पटवारियों की ट्रेनिंग के अवसर पर आयोजित अल्पविराम कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा कही गई। इस अवसर पर कलेक्टर सिंह ने यह भी कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी ठीक रखना आवश्यक है।और मानसिक स्वास्थ्य ठीक रखने के लिए प्रसन्न होकर कार्य करना होगा। अल्पविराम एक ऐसी पहल है। जिसके माध्यम से शासकीय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के विचारों को और सकारात्मक किया जा सकता है
कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के उपरांत प्रार्थना के साथ हुआ, अतिथियों का स्वागत अधीक्षक भू-अभिलेख प्रीति चौहान द्वारा किया गया। अपर कलेक्टर आरपी वर्मा ने तनावमुक्त रहकर अपने कार्यां को संपादित करने पर प्रतिभागियो को मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर आनंद विभाग के जिला सचिव ओ.पी. विजयवर्गीय द्वारा बताया गया कि जिले में शाजापुर एवं आगर जिले में नवनियुक्त पटवारियों का प्रशिक्षण सत्र चल रहा है।, इसी अवसर पर शासकीय सेवक किस प्रकार तनावमुक्त रहकर विपरीत परिस्थितियों में भी अपना कार्य बेहतर ढंग से आनंदपूर्वक संपन्न करें, इस हेतु एक दिवसीय अल्पविराम कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में राज्य आनंद संस्थान के मास्टर ट्रेनर कैलाश भावसार, मनीष परमार बड़ौद, मांगीलाल कुलश्रेष्ठ नलखेड़ा, उमाशंकर शर्मा सुदवास द्वारा विभिन्न प्रक्रियाओं एवं फिल्म के माध्यम से अंतरात्मा में आनंद कैसे बहता है। कैसे घटता है। किस प्रकार इसकी अनुभूति होती है, विषय पर मार्गदर्शन प्रदान किया एवं प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी के प्रति आभार सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ज्ञानदास पणिका द्वारा माना गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Agar Live