25 दिन बाद भी नहीं हो सका मामला दर्ज, जांच के बाद कलेक्टर ने एसपी को सौंपा था पत्र मामला कुंडालिया बांध विशेष पुनर्वास पैकेज में नाबालिग को बालिग बताकर राशि प्राप्त करने का
आगर मालवा | आधार कार्ड और मार्कशीट में संशोधन कराकर अवयस्क को वयस्क बनाकर कुंडालिया बांध विशेष पुनर्वास पैकेज के तहत करोड़ों की राशि मुआवजे के रूप में प्राप्त करने के एक मामले में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने विशेष जांच समिति से जांच के बाद करीब 25 दिन पूर्व मामला दोषियों पर कार्रवाई के लिए एसपी विनोद कुमार सिंह को पत्र के माध्यम से सौंपा था। मामले में एसपी ने एएसपी निशा रेड्डी को जांच कर कार्रवाई के लिए सौंपने के बाद अब तक कोई कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई है।आगर और सीमावर्ती राजगढ़ जिले की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना कुंडालिया बांध की भू-अर्जन तथा विशेष पुनर्वास पैकेज का लाभ लेते हुए करोड़ों की अवार्ड राशि खाते में डलवाने के मामले में गठित जिले की समिति द्वारा जांच के बाद अपना प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा था, जिसके अनुसार मामले में शासन द्वारा प्रभावित परिवार को लाभ देने के लिए वर्ष 2017 के पूर्व प्रभावित परिवार के प्रत्येक वयस्क सदस्य के खातों में 5 लाख की राशि डाली जाना थी, लेकिन वर्ष 2017 के पूर्व परिवार के जो सदस्य अवयस्क रहे हैं, उनके आधार कार्ड और मार्कशीट में जन्म तारीख बदलवाकर वयस्क बताकर राशि खाते में डलवाना सामने आया था। जिला प्रशासन के समक्ष मामला सामने आने के बाद मामले में जांच समिति गठित हुई, जिनके द्वारा पूरी जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर को सौंपा था । प्रभावित परिवार के वर्ष 2017 में अवयस्क सदस्य को दस्तावेजों में हेराफेरी कर वयस्क बनाकर राशि डलवाने के नाम पर भारी भरकम राशि भी अपने खातों में डलवाई जाना सामने आया था। जांच के दौरान करीब 9 लोगों के नाम भी सामने आए थे, जिनके द्वारा इस पूरे मामले को अंजाम दिया गया। बावजूद इसके अब तक इस मामले में पुलिस द्वारा किसी प्रकार की काई कार्रवाई नहीं की गई।
- 114 लोगों के खातों को फ्रीज कर वसूला था एक करोड़-
जांच में यह भी सामने आया कि 139 लोगों के खातों में 5-5 लाख रुपए की राशि डाली गई थी, जिसमें से 25 लोग पात्र पाए गए बाकी 114 लोगों के खातों में 5 करोड़ 70 लाख रुपए की राशि गलत तरीके से डाली जाना सामने आया था। जिला प्रशासन ने ऐसे 114 लोगों के खातों को फ्रीज कर उनके खातों में जमा शेष करीब 1 करोड़ से अधिक की राशि की वसूली भी की थी, और अब बाकी करीब 4 करोड़ 50 लाख से अधिक की राशि की वसूली होना बाकी है। दलालों के माध्यम से राशि की हेराफेरी जांच के बाद सामने आया था कि मामले में कुछ प्रभावशाली लोग सक्रिय थे और उनके द्वारा कुंडालिया बांध विशेष पुनर्वास पैकेज के मामले में हुई गड़बड़ी को लेकर जांच कार्रवाई जारी है। जांच में स्टेप बाय स्टेप जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएगा उस आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। निशा रेड्डी, एएसपी आगर