महाविद्यालय में हुआ एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन |
आगर मालवा | स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में बुधवार को मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रायोजित तथा आंतरिक गुणवत्ता उन्नयन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में “आधुनिक प्रौद्योगिकी की शिक्षा में उपयोगिता“ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन अतिरिक्त संचालक उज्जैन संभाग, डॉ. एच.एल. अनिजवाल के मार्गदर्शन में व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जी. सी. गुप्ता के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा वक्ताओं, अतिथियों, उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभागीगण का स्वागत किया गया। तत्पश्चात अग्रणी महाविद्यालय जिला आगर मालवा की प्राचार्य डॉ. रेखा गुप्ता द्वारा वेबीनार के विषय की प्रासंगिकता के बारे में उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर प्रथम वक्ता डॉ. अच्युत देशपांडे, सेवानिवृत प्राचार्य व प्राध्यापक बाबुलगांव महाविद्यालय महाराष्ट्र द्वारा व्याख्यान दिया। वक्ता का परिचय महाविद्यालय की सहायक अध्यापक आकांक्षा श्रीवास्तव द्वारा दिया गया। वक्ता द्वारा व्याख्यान में विभिन्न तकनीकों का शिक्षा में अनुप्रयोग, प्रौद्योगिकी का विकास व अन्य मुद्दों पर उदाहरण सहित विस्तार पूर्वक चर्चा की। द्वितीय वक्ता के रूप में संदीप मांडगे, डोप साइबर सिक्योरिटी कंपनी प्रभारी पुणे महाराष्ट्र उपस्थित रहे। द्वितीय वक्ता का परिचय महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक मती आरती नागर द्वारा दिया गया। संदीप द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) विषय पर व्याख्यान दिया। जिसमें उन्होंने एआई , चैटजीपीटी सहित अन्य वेब आधारित प्लेटफार्म का उपयोग करके शिक्षा को रोचक व लाभप्रद कैसे बनाया जा सकता है, विषय पर विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित प्रतिभागियों, वक्ताओं व छात्र-छात्राओं का आभार वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर. वी. गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के स्टाफ, सदस्य ,सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक व सहायक प्रध्यापक आदिश कुमार जैन द्वारा किया गया। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी व सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा द्वारा उपरोक्त जानकारी दी गई ।