आगर मालवा । मध्य प्रदेश केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले जिला केमिस्ट एसोसिएशन के चुनाव बुधवार को सुसनेर के शिवाय होटल मे संपन हुए। जहाँ प्रदेश प्रतिनिधि अनिल शर्मा आगर को एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। चुनाव सम्पन करवाने आए मध्यप्रदेश केमिस्ट एसोसिएशन के उज्जैन से परिवेक्षकगण राधेश्याम त्रिपाठी, मनोज दुग्गड, सीधेश्वर दास ने जिला बैठक आयोजित कि, जहाँ पहले माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरुवात कि गई।आपको बता दे की केमिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गौतमचंद धीग ने निष्पक्ष चुनाव करवाने को लेकर परिवेक्षको की नियुक्ति की थी।
*किया स्वागत* — बहार से आए अथिति परिवेक्षको का स्वागत केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्य विमलचंद जैन बड़ोद, मनोज जैन तनोड़िया, प्रकाश फुलेरा पिपलोन, श्रवण गोयल नलखेड़ा, नविन जैन सुसनेर, हेमंत कटारिया आगर, गौतम चंद जैन आगर, योगेंद्र कुमार जैन कानड़ ने किया।
जिला बैठक कि शुरुवात से पहले पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मेठी ने अपने कार्यकाल मे हुए कार्यों का बखान किया। साथ ही अपना जिला अध्यक्ष का दाइत्व अन्य को देने कि बात मंच से कही, राजेश मेठी का कार्यकाल भी काफी लम्बा रहा। उन्होंने वर्ष 2018से 2024तक जिले कि कमान संभाली, वही राजेश मेठी ने नविन जिला अध्यक्ष के लिए अनिल शर्मा आगर के नाम का प्रस्ताव रखा, जिस पर उपस्थित बहार से आए सभी परिवेक्षक़ ने बैठक मे मौजूद सभी सदस्यों से उक्त नाम को लेकर अपनी अपनी राय ली गई। जहाँ बैठक मे आए जिले भर से सभी सदस्यों ने उक्त नाम का समर्थन किया। जिस पर अनिल शर्मा को निर्विरोध केमिस्ट एसोसिएशन का जिला अध्यक्ष चुना गया। वही जिला सचिव और जिला कोषाध्यक्ष का चुनाव भी निर्विरोध हुआ। जिसमे जिला सचिव पद पर योगेश पांडे सुसनेर और जिला कोषाध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र राठौर कानड़ को निर्विरोध चुना गया।
*मंच से हुई घोषणा* – आगर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के हुए चुनाव मे बहार से आए परिवेक्षको ने मंच से अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष कि घोषणा कि, बैठक मे मौजूद सभी केमिस्ट ने नविन जिला एवं कार्यकारणी का स्वागत किया।कार्यक्रम का संचालक आशुतोष देसाई ने किया और आभार भेरू लाल सोनी ने माना।उक्त जानकारी केमिस्ट एसोसिएशन के जिला मिडिया प्रभारी दारा सिंह आर्य के द्वारा दी गई।